Animal Trailer Release: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चूका है। ये फिल्म एक्टर की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है क्योंकि फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया है। नेटिजन्स रणबीर एक्टर की एक्टिंग को सोशल मीडिया पर खूब कमेंट रहे हैं।
ट्रेलर में रणबीर की अपने पिता यानि अनिल कपूर के साथ बॉन्डिंग भी दिखाई गई है। ट्रेलर में रणबीर बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के रोल में नजर आ रहे हैं। जबकि रश्मिका मंदाना और रणबीर के बीच कुछ रोमांटिक सीन्स की भी झलक देखने को मिल रही हैं। ट्रेलर में अनिल कपूर को ज्यादा जगह नहीं मिली है, जबकि बॉबी देओल की एंट्री काफी एंप्रेसिव लग रही हैं। पूरे ट्रेलर में रणबीर का खूंखार लुक रौंगटे खड़े कर देने वाला है।
क्या है ट्रेलर में खास
ट्रेलर की शुरुआत रणबीर और फिल्म में उनके पिता का किरदार निभा रहे अनिल कपूर से होती है। वहीं रणबीर और बॉबी देओल के खूंखार अवतार दिखाई दे रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रणबीर की परवरिश ऐसे माहौल में हुई है, जो उनके हिंसक व्यवहार की वजह हैं। साथ ही इसमें पिता और बेटे के बीच की दूरियों को भी दिखाया गया है। लेकिन एक मौके पर जब अनिल कपूर को गोली लगती हैं तो पिता और बेटे के बीच मौजूद दूरियां तो मिट जाती हैं, लेकिन रणबीर और ज्यादा हिंसक हो जाते हैं। वे अपने पिता पर गोली चलाने वालों को मारने की सोच लेते हैं। यही ये खूनी खेल शुरू हो जाता है और नजर आता हैं रणबीर का खौफनाक चेहरा। ट्रेलर में बॉबी देओल और रश्मिका की झलक कुछ ज्यादा नहीं लेकिन वो भी कमाल है।

