जड़ से मजबूत, काले और घने बालों के लिए जरूर लगाएं ग्रीन मास्‍क, जानें क्‍या है इसमें खास: Curry Leaves Hair Mask
Curry Leaves Hair Mask Credit: Istock

Curry Leaves Hair Mask: घने और काले बाल हर किसी की ख्‍वाहिश होते हैं लेकिन बालों को लंबे समय तक मेंटेन रखना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। खासकर वर्तमान में समय की कमी के कारण बालों की सही देखरेख करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाने में असरदार आयुर्वेदि‍क औषधि या ग्रीन मास्‍क का उपयोग किया जा सकता है। ये ग्रीन मास्‍क खुशबूदार और स्‍वादिष्‍ट करी पत्‍ते से तैयार किया जाता है। करी पत्‍ते में ऐसे गुण होते हैं जो बालों के विकास में बढ़ावा दे सकते हैं साथ ही चमक बढ़ाने में भी मदद करते हैं। करी पत्‍ता एंटीऑक्सिडेंट और प्रोटीन से भरपूर होता है जो स्‍कैल्‍प में होने वाली खुजली को कम करने में मदद करता है। इसके नियमित इस्‍तेमाल से बालों का गिरना भी काफी हद तक कम किया जा सकता है। करी पत्‍ते से बने मास्‍क का उपयोग बालों की समस्‍याओं के अनुरूप किया जा सकता है। यदि आप भी बालों के झड़ने और टूटने की समस्‍या से परेशान हैं तो इन ग्रीन मास्‍क का उपयोग कर परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।

Also read : ‘काली-पीली’ के लिए सड़कों पर उमड़ा नागपुर, 140  साल पुरानी है ये परंपरा: Kali Pili Marbat Nagpur

मैथी और करी पत्‍ते का मास्‍क

Curry Leaves Hair Mask
Fenugreek and curry leaves mask

प्‍याज का रस और करी पत्‍ता

Onion juice and curry leaves
Onion juice and curry leaves

प्‍याज में मौजूद एंटी-ऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री प्रॉपर्टीज बालों को सफेद होने से रोकती हैं और मजबूत बनाने में मदद करती हैं। प्‍याज के रस का उपयोग करने से डैंड्रफ से भी निजात मिल जाता है। प्‍याज करी पत्‍ते का मास्‍क बनाने के लिए दो चम्‍मच प्‍याज का रस, एक चम्‍मच मैथी पेस्‍ट और एक चम्‍मच करी पत्‍ते के पेस्‍ट की आवश्‍यकता होगी। इन तीनों सामग्रियों को अच्‍छी तरह मिलाकर स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें। फिर इस मास्‍क को बालों और स्‍कैल्‍प पर 30 से 45 मिनट के लिए लगा लें। मास्‍क के सूख जाने पर गुनगुने पानी से बालों को धो लें और हर्बल शैंपू कर लें।

दही और करी पत्‍ते का मास्‍क

दही और करी पत्‍ते का मास्‍क बालों की चमक बढ़ाने का काम करता है साथ ही इसके नियमित इस्‍तेमाल से डैंड्रफ से भी छुटकारा मिल सकता है। दही और करी पत्‍ते का मास्‍क बनाने के लिए 2 चम्‍मच करी पत्‍ता का पेस्‍ट और 1 चम्‍मच दही ले लें। इन दोनों सामग्रियों को अच्‍छी तरह मिलाकर पेस्‍ट बना लें। दही के मास्‍क को बालों और स्‍कैल्‍प पर अच्‍छी तरह कवर करते हुए लगाएं और लगभग 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर बालों को गुनगुने पानी से धो कर शैंपू कर लें।

आंवला और करी पत्‍ता मास्‍‍क

amla and curry leaves mask
amla and curry leaves mask

आंवला और करी पत्‍ते का हेयर मास्‍क बालों के विकास में सहायक होता है। साथ ही इसका नियमित इस्‍तेमाल करने से बालों को जरूरी पोषक तत्‍व भी प्राप्‍त हो जाते हैं। इस मास्‍क को बनाने के लिए 4-5 आंवले को छोटे टुकड़ों में काटकर ब्‍लेंडर से ब्‍लैंड कर लें। अब इसमें करी पत्‍ते का पेस्‍ट मिला दें। इस मास्‍क को लगभग 45 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहरा सकते हैं।