बालों को काला करने के लिए लगाएं करी पत्ते का हेयर मास्क: Curry Leaves for Hair
Curry Leaves for Hair

बालों को काला करने के लिए लगाएं पत्तों का हेयर मास्क

बालों को काला करने के लिए आप करी पत्ते का प्रयोग कई तरह से अपने बालों में कर सकती हैं। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल करने का तरीका-

Curry Leaves for Hair: खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए अक्सर लोग करी पत्ते का प्रयोग करते हैं। इससे खाने से खुशबू भी काफी अच्छी आने लगती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करी पत्ता आपके बालों के लिए भी परफेक्ट हो सकता है। जी हां, करी पत्ता न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ता है, बल्कि बालों और स्किन संबंधी परेशानियों को भी दूर कर सकता है। मुख्य रूप से करी पत्ते के प्रयोग से आप अपने झड़ते बेजान बालों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा यह आपके सफेद बालों को काला करने में भी असरदार हो सकता है।

दरअसल, करी पत्ता कई तरह से पोषक तत्वों जैसे- विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी, प्रोटीन इत्यादि से भरपूर होता है, जो आपके बालों को हेल्दी बनाए रखने में प्रभावी होता है। इससे बालों के विकास को भी बेहतर करने में मदद मिलती है। अगर आप बालों को काला करना चाहते हैं, तो इसके प्रयोग अपने बालों में कई तरह से कर सकते हैं। आइए जानते हैं बालों को काला करने के लिए कैसे करें करी पत्ते का प्रयोग?

हेयर टॉनिक की तरह इस्तेमाल करें करी पत्ता

Curry Leaves for Hair
Curry Plant for Hair

बालों को काला करने के साथ-साथ बालों को अंदर से मजबूत बनाने के लिए आप इसका प्रयोग टॉनिक के रूप में कर सकते हैं। घर पर करी पत्ते से हेयर टॉनिक बनाना बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं हेयर टॉनिक बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री
नारियल तेल – 2 से 3 चम्मच
करी पत्ता – मुट्ठी भर

विधि

बालों के लिए करी पत्ते का हेयर टॉनिक तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें। इसमें 3 से 4 चम्‍मच नारियल का तेल डालें। अब इसे हल्का सा गर्म करें, फिर मुट्ठी भर करी पत्ता डालें। इसके बाद तेल को तबतक अच्छे से पकाएं, जब तक तेल का रंग हल्का सा काला न हो जाए। इसके बाद इस तेल को ठंडा करें और फिर स्टोर करके रखें। अब जब भी आप अपने बालों की मसाज करें, तो इस तेल का प्रयोग करें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसमें थोड़ा सा जोजोबा ऑयल भी मिक्स कर सकते हैं।

Curry Plant For Hair
Curry Plant For Hair

काले बालों के लिए लगाएं करी पत्ता हेयर मास्क

काले और घने बालों के लिए आप बालों में करी पत्ते से तैयार हेयर मास्क लगा सकते हैं। इससे डैंड्रफ की परेशानी भी दूर हो सकती है। साथ ही बालों को मजबूती भी मिलेगा।

Curry Plant For Hair Mask
Curry Plant For Hair Mask

करी पत्ते से तैयार मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आधी कटोरी दही लें। अब इसमें 1 चम्मच करीब करी पत्ते का पेस्ट डालें। दोनों सामग्री को अच्छे से मिक्स करें और अपने बालों में लगाएं। करीब आधा घंटे के लिए इसे छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपने बालों को धो लें। इससे बालों को काला करने में मदद मिल सकती है।

करी पत्ते को डाइट में करें शामिल

बालों को काला करने के लिए आप करी पत्ते को डाइट में भी शामिल कर सकते हैं। इससे आपके बालों को मजबूती मिलती है। रायता, छाछ, चटनी जैसी चीजों में इसे मिक्स करके खाया जा सकता है। इससे आप फ्रिजी हेयर, कमजोर बाल, डैंड्रफ समेत कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।

Curry Plant For Hair
Curry Plant For Hair

ध्यान रखें कि सफेद बाल होने के बाद इससे बालों को काला नहीं किया जा सकता है। यह सिर्फ आपके सफेद होते बालों को रोकने में मदद कर सकता है। वहीं, किसी भी घरेलू उत्पादन का प्रयोग करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।