50 की उम्र में आप भी ट्राई करें नीना गुप्ता के यह वेस्टर्न लुक: Neena Western Look
Neena Gupta Western Look

Neena Western Look: नीना गुप्ता अपने दौर में भी और आज भी एक स्टाइल आइकन हैं। अपनी जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीने वाली नीना का फैशन सेंस कमाल का है। अगर आप भी 50 पार हैं और नीना की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उनके यह वेस्टन लुक आपके लिए परफैक्ट रहने वाले हैं। नीना की फैशन में आपको एक अलग ही ग्रेस देखने को मिलेगा। तो बस आप भी ट्राई करें यह लुक-

वन पीस ब्लैक ड्रेस के साथ बूट्स

अगर आपको वन पीस ड्रेस अच्छी लगती है तो आप भी नीना गुप्ता की तरह इसे पहन सकती हैं। उन्होंने ब्लैक वन पीस के साथ हैंडबैग भी मैचिंग का कैरी किया है। डीप बैक में उनका यह ड्रेस अच्छा लग रहा है। स्टाइल को एडऑन करने के लिए उन्होंने सनग्लासेज और लॉन्ग ईयरिंग्स कैरी किए हैं। बालों को उन्होंने लो बन के तौर पर स्टाइल किया है। ड्रेस के साथ उन्होंने बूट्स कैरी किए हैं हालांकि बूट्स को आप विंटर से रिलेट करते हैं, लेकिन इनका तो हमें पता ही है वो मन का करती हैं। कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि गर्मी है तो क्या बूट्स पहनने का शौक तो पूरा कर लिया।

फ्लेयर ड्रेस के साथ फ्लोरल

नीना गुप्ता को आप उनके बहुत से फोटोग्राफ में फ्लेयर ड्रेस में देख सकते हैं। इस ड्रेस की खास बात है कि यह हर उम्र और हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है। नीना का यह ड्रेस फ्लोरल प्रिंट की वजह से भी और भी खूबसूरत लग रहा है। अगर आप बीच पर जाने का प्लान बना रही हैं तो यह स्टाइल परफैक्ट रहने वाला है। यह आरामदेह होने के साथ स्टाइलिश भी है। सबसे जरुरी बात यह यह ड्रेस कर्वी बॉडी पर भी फबता है।

कोअर्ड सैट के साथ वाइट स्नीकर्स

को आर्ड ड्रेस आपको एक बिंदास और फ्री लुक देता है। नीना की पर्सनेलिटी को यह सेट और भी इंहांस कर रहा है। अगर आपका भी नीना की तरह वाइट कलर फेवरेट है तो यह स्टाइल आपको पहली नजर में पसंद आने वाला है। उनका वाइब्रेंट ब्लू कलर का स्लिंग बैग उनकी अदा के साथ मेल खेल रहा है।

डेनिम शॉर्ट्स के साथ लूज शर्ट

आराम और फैशन की बात होती है तो आज भी डेनिम का कोई मुकाबला नहीं। नीना की ड्रेसिंग में देखें तो वह कंर्फ्ट उनकी पहली प्रायोरिटी पर होता है। डेनिम शॉर्ट के साथ उन्होंने लूज शर्ट पहनी है और इसकी हेमलाइन फ्रिल की है जो कि सिंपल ड्रेस में स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी है।

स्कार्फ के साथ स्टाइल

अगर आपको नाइट पार्टी में जाना है तो आप सिंपल ब्लैक सिल्क शर्ट स्टाइल को इस तरह कैरी कर सकती हैं। इसके साथ उन्होंने ओपन हेयर और गले पर स्कार्फ को रैप किया है। रैप होने से शर्ट का लुक तो बढ़ ही गया है इसके अलावा 50 से 60 साल की उम्र में आपकी गले की खाल लटकने लगती है। इस तरह का स्कार्फ कैरी करेंगी तो आपकी लटकी हुई स्किन भी नजर नहीं आएगी।

जैकेट के साथ

नीना को शॉर्ट ड्रेसेज का शौक है लेकिन बहुत से फोटोग्राफ में वो आपको लॉन्ग फ्लोरल जैकेट्स के साथ नजर आती हैं। शॉर्ट ड्रेस अगर आप पहनना चाहती हैं लेकिन गर कुछ हिचकिचाहट है तो आप लॉन्ग बूट और जैकेट के साथ इसे कैरी करें। आपको यह भी नहीं लगेगा कि बहुत रिवीलिंग हो रहा है और आपका शौक भी पूरा हो जाएगा।

हॉलटर नेक मैक्सी ड्रेस

अगर आप वेकेशंस पर जाने का प्लान कर रही हैं तो मैक्सी ड्रेस आपके लिए बेस्ट है। यह तरह-तरह की नेक स्टाइल के साथ होती है। गर आप हॉलटर नेक के साथ सहज हैं तो यह आपके वेकेशंस फोटोग्राफ में चार चांद लगाएगा। वैसे आप इस नी लैंथ ड्रेस को श्रग या जैकेट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

सिंपल लुक है पसंद

अगर आपको बहुत स्टाइल चाहिए और एलिगेंट और सिंपल लुक रखना है तो शर्ट का यह स्टाइल अच्छा लगेगा। यह सिंपल स्ट्रिप वाला शर्ट है। इस तरह के शर्ट को आप पैंट या ट्राउजर के साथ कैरी कर सकती हैं। आपकी फॉर्मल मीटिंग में भी यह सिंपल लेकिन स्टाइलिश लगेगा।