रोमांच के इस अनुभव की तलाश में पहुंचते हैं पर्यटक
इस अनुभव को पाने के लिए लगभग तीन लाख रूपए खर्च करते हैं।
Storm Chasing Tours: बवंडर का नाम सुनते ही रूह कांप जाती है लेकिन एडवेंचर पसंद करने वाले ऐसे भी लोग हैं जो कि बवंडर का पीछा करते हैं। जी हां, छुट्टियां मनाने के लिए आप अगर समुद्र किनारे तट तक परिवार के साथ आनंद लेने का सोचते हैं, तो ये एडवेंचर के दीवाने टॉरनेडो एली की यात्रा कर रहे होते हैं। यहां बवंडर को करीब से देखने और उनका पीछे करने के लिए बकायदा रजिस्ट्रेशन होता है और लोग खुशी-खुशी पैसा भी खर्च करते हैं। रोमांच के इस अनुभव की तलाश में तूफान का पीछा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।
अमेरिका में टेक्सास से नेब्रास्का तक फैला क्षेत्र टॉरनेडो एली में यह अनुभव लिया जाता है क्योंकि यहां आए दिन बवंडर आते हैं। ये स्टार्म चेज़िंग टूर में पर्यटक प्रोफेशनल वेदर एक्सपर्ट के साथ बवंडर का पीछा करते हैं। इन एक्सपर्ट को स्टॉर्म चेज़र कहा जाता है। हर साल 200 से ज्यादा पर्यटक इसका हिस्सा बनते हैं। वहीं इस अनुभव को पाने के लिए लगभग तीन लाख रूपए खर्च करते हैं।