पश्मीना और उसकी मां के सामने आएगी पिछली जिंदगी की हकीकत: Pashminna Episode Update
Pashminna Episode Update

Pashminna Episode Update: पश्मीना सीरियल में फिलहाल राघव और पश्मीना जान चुके हैं कि दोनों को ही एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई है। लेकिन इस शो में आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि दोनों जिस कार में थे लैंड स्लाइडिंग की वजह से उस कार का एक्सीडेंट हो जाता है। दोनों ही बुरी तरह घायल हो जाते हैं। एक्सीडेंट की वजह से कार अंदर से लॉक होती है। खैर कैसे न कैसे करके राघव पश्मीना की साइड का शीशा तोड़ता है और पश्मीना दरवाज़े से बाहर निकल जाती है। लेकिन राघव सीट बेल्ट की वजह से बाहर नहीं निकल पा रहा। वो पश्मीना को कह रहा है कि तुम चली जाओ। कार ब्लास्ट होने वाली है। इसी बीच पश्मीना उसे कहती है कि यह कश्मीर की तहजीब नहीं हम अपनों का साथ नहीं छोड़ते। इसी जद्दोजहद में कार ब्लास्ट होती है। लेकिन अब सीरियल में अतीत के पुराने पन्ने भी खुलने को तैयार हैं। एक्सीडेंट के बाद पश्मीरना को अस्तपाल ले जाया जाता है उसे खून की जरुरत है लेकिन उसकी मां का खून उससे मैच नहीं करता। दूसरी ओर राघव के अवि अंकल भी वहां पहुंच चुके हैं।

Also read: पश्मीना में बुना जाएगा रोमांस का ताना बाना: Pashminna Serial Update

अतीत के धागे

राघव जहां एक ओर पश्मीना को पसंद करने लगा है। वहीं दूसरी ओर उसकी दोस्त आयशा उससे सच्चे दिल से मोहब्बत करती है। वो राघव से मिलने श्रीनगर आती है। यहीं उसे राघव के एक्सीडेंट का भी पता चलता है। वो अपने पिता के दोस्त के साथ उस जगह तक पहुंचती है। बस अब देखना है कि जब आयशा राघव और पश्मीना को साथ देखेगी तो वह किस तरह रिएक्ट करेगी। वहीं राघव के अंकल अवि के लिए भी सिचुशन बहुत असमंजस की है। राघव पश्मीना की मां प्रीति को कहता हे कि अगर उसके पिता का खून मिल जाए तो। अवि ही पश्मीना के पिता हैं। अब देखते हैं कि आगे क्या होता है।

बड़़े धोखे हैं इस राह में

पश्मीना में एक लव स्टोरी के साथ बहुत से टि्वस्ट चल रहे हैं। एक ओर जहां पश्मीना राघव से प्यार करने लगी है वहीं दूसरी ओर उसके दोस्त पारस के साथ उसके रिश्ते की बात चल रही है। लेकिन इसके पीछे एक साजिश छिपी है। दरअसल पारस के पिता वो हाउसबोट लेना चाहते हैं जिसकी ओनर प्रीति यानी पश्मीना की मां हैं। वो मुंबई के एक बिजनेसमैन के साथ यह डील करना चाहते हैं जो कि राघव के अंकल और पश्मीना के पिता हैं। वहीं पारस की बात करें तो वह पश्मीना को दिल से प्यार करता है। लेकिन फिलहाल पश्मीना जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।