Bigg Boss 16 News: बिग बॉस के घर में हर दूसरे दिन किसी न किसी सदस्य की लड़ाई होना बेहद आम बात है। लड़ाई के दौरान एक दूसरे को नीचा दिखाना और एक दूसरे के घरवालों को लड़ाई में खींचना, अपशब्द कहना ये भी कुछ नया नहीं है। मगर बीते एपीसोड में एमसी स्टैन और अर्चना के बीच हुई लड़ाई में सभी मर्यादाओं को दरकिनार कर दिया गया। ऐसा शायद पहली बार बिग बॉस के घर में हुआ है कि किसी सदस्य की मां को लेकर इस तरह के अपशब्द बोले गए हैं।
Bigg Boss 16 News: एमसी स्टैन ने अर्चना की मां के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी
एमसी स्टैन जिनके बिग बॉस के घर में बोले हुए शब्द लोगों के लिए नए स्लैंग बन गए हैं। शेमणी, तेरा घर जाएगा और ऐसे ही कुछ शब्द उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। लेकिन बीते एपिसोड अर्चना गौतम के साथ हुई उनकी लड़ाई में वे कुछ ऐसे शब्द बोल गए जिनकी शायद ही कोई माफी हो। अर्चना गौतम शिव से एमसी स्टैन के काम सही से न करने की शिकायत कर रहीं थीं। शिव पहले बात टालते रहे उसके बाद अर्चना से बोले एमसी से बोलो जाकर। इसके बाद अर्चना और एम सी स्टैन से झाड़ू न लगाने और सही से सफाई न करने की बात कहती हैं। जिससे दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। एम सी अर्चना को बोलते हैं तेरे बाप का नौकर नहीं हूं। अर्चना के साथ बहस करते करते वे उनकी मां के लिए अमर्यादित टिप्पणी करते हैं। उसके बाद अर्चना गुस्से में आगबबूला हो इधर उधर चिल्लाती घूमती हैं। अर्चना बार बार एक ही बात कहती हैं सलमान सर की वजह से चुप हूं। वो ही वीकेंड पर बताएंगे। एमसी स्टैन ने जो कुछ भी बोला उसका उन्हें जरा भी अफसोस नहीं है। वे साजिद के समझाने पर बोलते नजर आए कि अगर मेरी गलती होगी तो मान लूंगा, लेकिन मैने आज कुछ गलत नहीं बोला है।
एम सी स्टैन ने की तोड़फोड़
एमसी स्टैन अर्चना से लड़ाई के बाद खाना खाने से मना कर देते हैं। उनके दोस्त उन्हें बहुत समझाते हैं। लेकिन वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होते हैं। शो के प्रोमो में एमसी स्टैन वॉलेंटियर एग्जिट की बात करते नजर आ रहे हैं। साजिद उनसे कहते हैं कि तुझे बाहर जाना है तो जाकर उसे एक थप्पड़ लगा दे अपने आप ही बाहर हो जाएगा। एमसी स्टैन गुस्से में अर्चना को मारने के लिए भागते हैं। शिव उन्हें रोक लेते हैं। फिर एमसी स्टैन किचन में तोड़फोड़ करने लगते हैं।
क्या बाहर होंगे अर्चना और एमसी स्टैन
अर्चना और एमसी स्टैन के बीच की लड़ाई का असर घर पर इस कदर पड़ता है कि बिग बॉस को हस्तक्षेप करना पड़ता है। प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि बिग बॉस सभी घरवालों को रात में ही गार्डन एरिया में बुलाते हैं। वे कहते हैं कि एमसी स्टैन और अर्चना को उनकी निगेटिविटी मुबारक हो। उनके घर में इस निगेटिविटी के लिए कोई जगह नहीं है। तो क्या इस झगड़े का खामियाजा अर्चना और स्टैन को घर छोड़ने के रूप में भुगतना पड़ेगा।
एम सी स्टैन को लोग कर रहे ट्रोल
Nikal feko chapri #MCStan ko jo har bat pe violence pe utar aaye, for other contestant safety @BiggBoss @EndemolShineIND @ColorsTV throw him out#ArchanaGautam #BiggBoss16
— Archuu♨️ #SilbattaQueen (@TeamArchanaG) January 4, 2023
भले ही एमसी स्टैन की फैन फॉलोइंग बहुत है। लेकिन उनकी कल की हरकत की वजह से यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यही नहीं उनके सपोर्ट करने वाले फैंस को भी उनकी बातों को सपोर्ट करने पर बुरा भला कह रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे हैं एमसी स्टैन का कोई गेम प्लान नहीं है। जब से आए हैं, पी टाउन बेबी, बूबा, शेमणी और मैं औरत लोग से बात नहीं करता ऐसी ही बातें करते हैं। वो जब भी मुंह खोलता है गंदा ही बोलता है। ऐसा नहीं है कि वो पहली बार ऐसा कुछ बोल रहे हैं। इसके पहले भी प्रियंका के लिए वो कुछ इसी तरह की बातें कर चुके हैं।
