इंग्लिश-विंग्लिश की घमंडी बेटीे से सीरियल की भोली-भाली बहू बनने का सफर है खास: Navika Kotia New Serial
Navika Kotia New Serial

Navika Kotia: पांच साल की उम्र से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली नविका के लिए साल 2012 में आई फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश एक बाल कलाकार के तौर पर करिअर का टर्निंग पॉइंट साबित हुईं। उन्होंने इस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी का रोल निभाया था उस समय वो महज 11 साल की थीं। इसके बाद नविका के किरदार को घर- घर में पहचान मिली चीकी के तौर पर। उन्होंने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल में चीकी का किरदार निभाया जिसे सिंघानिया परिवार गोद लेता है। 

एक बाल कलाकार के तौर पर खुद को स्थापित कर चुकी नविका सीरियल्स में अब अपनी दूसरी पारी में भी कमाल दिखा रही हैं। हाल ही में जीटीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल  क्योंकि सास मां और बहू बेटी होती है मैं एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही है जो अपनी भोली और नटखट बातों से सभी का मन मोह रही है। वह एक सेंसेटिव लड़की है जो इस बात को जानती है कि उसकी सास की उससे क्या उम्मीदें हैं। सीरियल में नविका के फैंस को नविका की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर बहुत हैरानी हो रही है। आप उन्हें ओवरवेट तो नहीं कह सकते थे लेकिन हां वो एक तंदुरुस्त बच्चे में काउंट होती थी। लेकिन अब उनकी बॉडी एंटरटेनमेंट की रुपहली दुनिया के लिए बिल्कुल परफैक्ट नजर आ रही है।

Also read : ऐश्वर्या शर्मा ने की पति नील भट्ट की बेज्जती, अंकिता को ईशा ने दिया धोखा: Bigg Boss 17 Fight

आप ऐसा कर लेते हो

नविका अपनी वेट को लेकर सजग थी। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। अपने पोस्ट में उन्होंने अपना पुराना और नया फोटो शेअर करते हुए लिखा है कि जब आप जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हो। कुछ लक्ष्म बनाते हो तो आप ऐसा कर जाते हो। वह कहती हैं एक बाल कलाकार के तौर पर अगर थोड़े हेल्दी होते हैं तो बहुत फक्र नहीं पड़ता। यह रिश्ता क्या कहलाता है मैं चीकी बहुत पतली लड़की नहीं थी। हालांकि अपको सोशल मीडिया पर ट्रेालिंग का सामना करना पड़ता है। लेकिन मैं इंग्लिश- विंग्लश मूवी की बात करुं तो उस समय मैंने एक टीनएजर का किरदार निभाया था। मैं ऑडिशन में पास हो गई थी लेकिन फिल्म के दौरान मुझे पतले होने को बोला गया था। उस वक्त मैंने इस संदर्भ में डाइटिशिअन से संपर्क किया था। और खुद को थोड़ा फिट करने की कोशिश की थी।

लीड एक्टर के तौर पर

हालांकि नविका के लिए धारवाहिक में काम करना कोई नई बात नहीं है लेकिन लीड एक्टर के तौर पर काम करने का यह पहला सास मां और बहू बेटी होती है से मिला है। उन्होंने कहा कि इसमें मानसी जोशी रॉय ने मेरी बहुत हेल्प की है। वो सीरियल में जिस तरह एक सास के तौर पर मेरा साथ दे रही है वह शूट के दौरान भी इसी तरह का सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़ी होती हैं। शो का हिस्सा होना और शो को लीड करने में बहुत फर्क होता है। बहराल में इस फेज को बहुत एंजॉय कर रही हूं।

श्रीदेवी और मैं

नविका कहती हैं मैं और मेरा भाई दोनों ही ऑडिशन में सलेक्ट हुए थे। श्रीदेवी जी के लिए यह मूवी खास थी क्योंकि यह उनकी कमबैक मूवी थी। मैंने खुद देखा कि सुपरस्टार होने के मायने क्या होते हैं। वो मेहनत में पीछे नहीं रहती थीं। उन्होंने तेज बुखार तक मैं काम किया है। सेट पर वो हमें बहुत कम्फर्टेबल रखती थीं। कहती थीं तुम मेहतन से पीछे मत हटो। अपना बेस्ट दो। मैं सीनियर्स की रेस्पैक्ट करती हूं, उनसे सीखती हूं। अपने काम पर ज्यादा फोकस करती हूं। श्रीदेवी जी की बात ही अलग थी वो खुद एक फिटनेस फ्रीक थीं और अपनी डाइट को लेकर बहुत कॉन्शस रहती थीं। वो इतनी प्यारी थीं कि हमारे लिए भी वो खाना अपने घर से मंगवाया करती थीं। इंग्लिश- विंग्लिश तो मेरे लिए जिंदगी भर का एक सबक है।

प्लान बी है मेरे पास

नविका इस इंडस्ट्री में पूरी तैयारी के साथ वापस आई हैं। वे कहने लगी एंटरटेनमेंट की दुनिया में आपको कुछ नहीं पता होता कि कब क्या हो जाए। ऐसे में मेरे पास अपना बी प्लान तैयार है। मेरे एकेडमिक स्ट्रॉन्ग हैं मैंने इकोनोमिक्स और फ्रैंच को पढ रखा है। वैसे भी मैं मानती हूं कि अगर आपके पास अपना प्लान बी होता है तो आप खुद को सुरक्षित और कॉन्फिडेंट महसूस करते हो।