हाइट कम है और लंबा दिखना चाहते हैं, तो इन सिंपल सूट को वॉर्डरोब में करें शामिल: Suit Set to Look Taller
Suit Set to Look Taller

छोटी है हाइट और लंबा दिखना चाहते हैं तो इन सिंपल सूट को अपने वॉर्डरोब में करें शामिल : Suit set to look taller

अगर आपकी हाइट थोड़ी छोटी है और आप अपनी हाइट को कस्टमाइज करना चाहती है तो इस तरह का लुक कैरी कर सकते हैं।

Suit Set to Look Taller: रोजमर्रा की जिंदगी में हम अक्सर ही आरामदायक कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा बहुत सारे डिजाइन ऐसी होते हैं जो हमें मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं और कई ऑप्शन ऐसे होते हैं जो हम ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं इसमें हमारा लुक एकदम परफेक्ट नजर आता है। अगर बॉडी टाइप की बात की जाए तो अक्सर हम लंबी दिखाई देने के लिए अपने लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज करते हैं तो लिए आपको कुछ ऐसे डिजाइन बताते हैं जिन्हें पहनकर आप लंबी दिखाई दे सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपकी हाइट थोड़ी छोटी है और आप अपनी हाइट को कस्टमाइज करना चाहती है तो इस तरह का लुक कैरी कर सकते हैं। यह पहनने में एकदम परफेक्ट होता है और आपकी हाइट को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है।

Also read : दिवाली पर क्लासी लुक ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी करें स्टाइल

फ्रिल वाला सूट

Suit Set to Look Taller
Suit Set to Look Taller-suit with frills

इस तरह का ए लाइन फ्रिल सूट बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। यह पहनने में उतना ही ज्यादा स्टाइलिश भी लगता है। इस तरीके का सूट आप मार्केट में रेडीमेड भी खरीद सकते हैं और ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। इस तरह के सूट के साथ प्लाजो पैंट स्टाइल की जा सकती है। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लगती है। इस तरह के लुक के साथ आप एंटीक सिल्वर ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकते हैं। वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है।

शॉर्ट कुर्ती के साथ कलीदार सलवार वाला सूट

Short kurti with salwar
Short kurti with salwar

इस तरीके का कलीदार सलवार और शॉर्ट कुर्ती का चलन एकदम पंजाबी लुक देता है और यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत भी लगता है। यह डिजाइनर द्वारा डिजायन किया गया है। इस तरह से मिलता-जुलता आउटफिट आप फैब्रिक खरीद कर अपनी बॉडी के हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं। अगर आप चाहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन बना हुआ आउटफिट भी ले सकते हैं। इस तरह का पटियाला सलवार और शॉर्ट कुर्ता लुक के साथ आप लोंग चैन स्टाइल नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स भी कैरी कर सकते हैं। यह लुक बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश दिखाई देता है।

स्ट्रेट पाकिस्तानी स्टाइल सूट

Pakistani style kurta set
Pakistani style kurta set

इस तरह का चिकनकारी डिजाइन वाला पाकिस्तानी स्टाइल सूट आजकल बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर आप इसे बाजार से खरीदें तो यह आपको ₹1000 से लेकर 1200 रुपए तक आसानी से मिल जाता है। इसी के साथ-साथ आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर द्वारा डिजायन किया गया है। इस तरीके के सूट के साथ पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी कैरी की जा सकती है। वह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है और उतना ही ज्यादा स्टाइलिश लुक दिखाई देता है।

इस तरीके के सूट आप कैरी कर सकते हैं जिनकी हाइट कम है या फिर आप अपनी हाइट को और भी ज्यादा कस्टमाइज करना चाहते हैं तो इस तरीके के आउटफिट पहन सकते हैं और रोजमर्रा की जिंदगी में हमें अलग-अलग स्टाइल के कपड़े पहनने की जरूरत होती है। चाहे ऑफिस हो या कहीं जॉब पर जा रहे हो या फिर घूमने जा रहे हो आप इस तरह के कलेक्शन को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...