26 सितंबर से दर्शकों के बीच फिर से हंसाने आ रहा है 'मे आई कम इन मैडम' का सीजन-2: May I Come in Madam 2
May I Come in Madam 2

May I Come in Madam 2: कुछ सीरियल अपनी कहानी और कुछ अपने किरदारों की वजह से याद रह जाते हैं। लेकिन ‘मे आई कम इन मैडम’ अपनी कहानी और किरदारों की वजह से काफी पसंद किया गया था। हालांकि जब यह सीरियल खत्म हुआ था उस समय से ही ऑडियंस की मांग थी कि इसका सैकंड सीजन जल्द से जल्द आए। ऑडियंस की इसी मांग और शो की पॉपुलरटी को देखते हुए मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ चुके हैं। यह सीरियल स्टार भारत पर 26 सितंबर से प्रसारित होगा। यह एक कॉमेडी सीरियल है जिसका निर्देशन शशांक बाली सितारे ने किया है। यह सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

इस बार रहेंगे यह सितारे

पिछले सीजन की तरह इस साल भी कलाकार के तौर पर नेहा पेंडसे, संदीप आनंद, सपना सिकरवार आदी रहेंगे। यह सीरीयल लाइफ ओके चैनल पर साल 2016 में प्रसारित हुआ था। अब छह साल बाद दोबारा इसके सीजन की वापसी हो रही है। इसमें नेहा पेंडसे मैडम संजना हितेशी की भूमिका निभाएंगी, जबकि संदीप आनंद साजन अग्रवाल की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इन दोनों के साथ सपना सिकरवार साजन की पत्नी कश्मीरा अग्रवाल का किरदार निभाने जा रही हैं।

YouTube video

नो एंट्री में हर बार एंट्री

इस बार भी साजन अग्रवाल का किरदार मजेदार रहने वाला है। इसके प्रोमो में बताया गया है कि कैसे वो अपनी बॉस के इश्क में गिरफ्तार है। उसकी बीवी जब पूछती है कि मैं कैसे लग रही हूं। वो अपने लैपटॉप पर अपनी बॉस के फोटो देखते हुए कह देता है हॉट। अब उसकी बीवी तो यह सोचकर खुश हो जाती है कि आज तो उसे एक गजब का कॉम्पलीमेंट मिला है। अब देखते हैं नो एंट्री में हर बार एंट्री लेने वाले साजन अपनी हरकतों की वजह से किन मुश्किलों में फंसता है। वैसे प्रोमो में एक डायलॉग आता है जो साजन की स्थिति को बयां करता है मर्द का दिल है बीवी को छोड़कर हमेशा किसी और में अटकता है।