बात उस समय की है जब मैंने बीटेक की परीक्षा पास की थी और पहली बार जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रही थी। लाइफ का पहला इंटरव्यू था इसलिए बहुत ज्यादा नर्वस थी। मैं जल्दी से तैयार होकर उस जगह पर पहुंची जहां इंटरव्यू था। बहुत से लोग इंटरव्यू में आए थे और सबको देखकर मैं और ज्यादा नर्वस हो गई। कुछ लोग मुझे देखकर आपस में बातें करके हंस रहे थे तब भी मुझे पता नहीं चला कि वो क्यों हंस रहे हैं। थोड़ी देर बाद तब मेरा इंटरव्यू का नंबर आया तब मैं अंदर गई वहां तीन लोग इंटरव्यू पैनल पर बैठे थे, सबने मेरा इंटरव्यू लिया और उसी समय रिजल्ट भी बता दिया मैं जॉब के लिए सेलेक्ट हो गई थी। मैं खुश हो कर उठ कर वहां से बाहर जाने लगी तभी इंटरव्यू पैनल में बैठे हुए तीन लोगों में से एक ने मुझे रोकते हुए बोला कि मैडम आपने बहुत अच्छे रिस्पांस दिए लेकिन आपने उल्टा कुर्ता पहना हुआ है। ये सुनकर मैं शर्म से लाल हो गई और हंसती हुई तेजी से बाहर भाग आई।
Sheela Mishra , Lucknow
