1) समर मेकअप का पहला और सबसे ज़रूरी ट्रेंड है मिनिमल मेकअप. समर में लाइट मेकअप करने से आप यंग और फ्रेश नज़र आएंगी.
2) समर में फ्रेश और क्लीन लुक पाने के लिए दिन में दो-तीन बार माइल्ड फेस वॉश से चेहरा धोएं.
3) समर में धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कारण स्किन की फ्रेशनेस कम हो जाती है इसलिए इस मौसम में त्वचा को क्लींज़ करना न भूलें. साथ ही सोने से पहले चेहरे का मेकअप ज़रूर साफ कर लें, उसके बाद ही सोएं.






4) हफ्ते में कम से कम एक बार चेहरे की स्क्रबिंग ज़रूर करें, इससे डेड स्किन निकल जाएगी और आप फ्रेश नज़र आएंगी.
5) मेकअप से पहले चेहरे पर आइस रब करें. आइस रब करने से मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहता है.
6) वैसे तो आपको हर मौसम में सनस्क्रीन लगाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए, लेकिन समर में तेज़ धूप की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचने के लिए एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन लगाकर ही घर से निकलें. ऐसा करके आप अपनी स्किन को सनटैन से बचा सकती हैं.
7) समर में ऑयलफ्री लाइट मॉइश्चराइज़र लगाएं. ऐसा करने से आपकी स्किन ऑयली नहीं दिखेगी. जिन महिलाओं को पिंपल्स की प्रॉब्लम है, उन्हें अपनी स्किन टाइप को देखते हुए ही ऑयलफ्री लाइट मॉइश्चराइज़र खरीदना चाहिए.
8) यदि आपकी आंखों के आसपास डार्क सर्कल हैं या चेहरे पद दाग- धब्बे हैं, तो ही कंसीलर लगाएं. यदि आपकी स्किन क्लीन एंड क्लियर है, तो समर में कंसीलर अप्लाई न करें.
9) समर के लिए एसपीएफ युक्त लाइट ऑयल फ्री फाउंडेशन खरीदें, इसके उपयोग से आपकी स्किन ऑयली और चिपचिपी नहीं दिखेगी. लगाएं. साथ ही आपकी स्किन सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से भी बची रहेगी.
10) यदि आपकी स्किन ऑयली है या आपको कॉम्पैक्ट लगाने की आदत है, तो ही समर में कॉम्पैक्ट लगाएं, वरना गर्मियों में कॉम्पैक्ट न लगाएं. यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो अपनी स्किन के अनुसार कॉम्पैक्ट खरीदें.
11) समर में हैवी आई मेकअप करने से बचें. आई मेकअप करते समय आईशैडो के लिए लाइट व न्यूट्रल शेड्स चुनें.
12) इवनिंग पार्टी में जा रही हैं, तो आई मेकअप के लिए ब्राइट शेड्स का उपयोग कर सकती हैं. इवनिंग पार्टी में आई मेकअप के लिए ग्रे, नेवी ब्लू जैसे शेड्स ट्राई करें और स्मोकी आई मेकअप अप्लाई करें.
13) समर में फ्रेश लुक के लिए ब्लैक की बजाय सॉफ्ट ब्राउन का मस्कारा लगाएं. यदि आप कलर अप्लाई नहीं करना चाहती, तो ट्रांस्पेरेंट मस्कारा भी लगा सकती हैं.
14) समर में आई मेकअप फैल न जाए, इसलिए वॉटरप्रूफ आईलाइनर लगाएं.
15) बहुत ज़रूरी हो, तो ही काजल लगाएं. आप चाहें तो लोवर आईलिड पर ब्लैक की बजाय व्हाइट आई पेंसिल अप्लाई कर सकती हैं, इससे आपको फ्रेश लुक मिलेगा.
16) समर में लिप मेकअप के लिए सिर्फ लिप ग्लॉस अप्लाई करें या पिंक, पीच जैसे लाइट कलर की क्रीमी लिपस्टिक लगाएं.
17) समर में पार्टी-फंक्शन के लिए पिंक, ऑरेंज, कोरल जैसे फ्रेश कलर अप्लाई करें, डीप कलर या हैवी लिप मेकअप समर में अच्छा नहीं लगता.
18) यदि आपको पसीना बहुत आता है, तो समर में ब्लशर न लगाएं. यदि ब्लशर अप्लाई करना ज़रूरी हो, तो पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ऑयलफ्री ब्लशर अप्लाई करें.
19) समर में अपने पास ब्लॉटिंग पेपर ज़रूर रखें, ताकि जब भी ज़रूरत हो, आप इससे स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटा सकती हैं.
20) समर में लाइट मेकअप के साथ ही लाइट फ्रेगरेंस वाला डियो या परफ्यूम इस्तेमाल करना न भूलें, इससे आपको ताज़गी का एहसास होगा.
ये भी पढ़ें-
