Summer 2025 Beauty Trends: फागुन महीने के बाद गर्मी का मौसम दस्तक देने लगा है और यही वह समय है जब हम स्प्रिंग समर ब्यूटी ट्रेंड्स के बारे में जानना चाहते हैं। चूंकि सबका अपना अलग स्टाइल होता है और हर व्यक्ति सब कुछ नहीं कर सकता है, इसलिए यह जरूरी है कि हम सब उस ब्यूटी ट्रेंड को फॉलो करें जो हम पर सूट करता है। इसलिए हम इस आर्टिकल में 2025 के 7 स्प्रिंग समर ब्यूटी ट्रेंड्स लाए हैं जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं।
टेराकोटा ब्लश

यदि आपको पिक और न्यूड जैसे ब्लड के शेड नहीं पसंद आते हैं, तो आप अपने लिए इन गर्मियों में अपने लिए टेराकोटा ब्लश शेड चुनें। इसे अपने गालों के उभार पर लगाकर अपने लुक को वार्म टच दीजिए। यह आपके मेकअप लुक में स्टाइलिश ग्लो अप लुक भी ऐड करता है। जिन लोगों को सन किस्ड लुक पसंद आता है, उनके लिए टेराकोटा ब्लश परफेक्ट चॉइस है।
ड्यूई लेकिन नो मेकअप लुक
यदि आप यह सोच रही हैं कि मैट मेकअप लुक अभी ट्रेंड में है तो आप गलत हैं। यह साल खास कर गर्मियों का मौसम ड्यूई मेकअप लुक का है, जो फ्रेश दिखने के साथ ही न्यूड लुक भी देते हैं और समरी टच भी। न्यूड लेकिन ड्यूई मेकअप लुक में आंखों पर सोबर मेकअप, लॉन्ग लैशेज़ और खूबसूरत लिपस्टिक जरूरी है।
आई स्पार्कल टच
कोरियन स्किन और कोयन मेकअप लुक अभी रहने वाला है, जो गर्मियों के मौसम के लिए परफेक्ट चॉइस है। आंखों पर स्पार्कल का हल्का टच या थोड़ा सा हाइलाइटर स्प्रिंग समर 2025 मेकअप लुक का हाई प्वाइंट है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप आंखों पर जरूर से ज्यादा स्पार्कल लगा लें, यह बिल्कुल भी सही नहीं दिखता है। इसे परफेक्ट लुक देने के लिए आप आंखों के अंदरूनी कोनों और पलकों पर हाइलाइटर या आईशैडो लगा सकती हैं।
ब्लर्ड लिप्स
ब्लर्ड लिप्स एक ऐसा ट्रेंड है, जो दिनों दिन आगे बढ़ रहा है और इंटरनेट परभी इसके बारे में बहुत सारी बातें की जा रही हैं। इस लुक को अपनाने के लिए आपको अपने होंठों पर कंपैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करना है, उसके बाद उंगलियों की मदद से थोड़ी से लिपस्टिक लगानी है। आप चाहें तो इसे थ्री स्टेप प्रोसेस के जरिए भी सही तरह से लगा सकती हैं। इसके लिए आपको अपने होंठों के बीचोंबीच ब्रश के इस्तेमाल से लिपस्टिक लगानी है, इसके बाद उंगली की मदद से होंठों कोनों तक फैलाना है और फिर क्यू टिप की मदद से साफ कर देना है।
बोल्ड आई लाइनर
बोल्ड आई लाइनर कहीं भी नहीं जा रहे हैं, खासकर बात जब गर्मी के मौसम की हो। आप चाहें तो इन गर्मियों में ग्राफिक आई लाइनर या बोल्ड स्टाइल आजमा सकती हैं, जो स्प्रिंग समर मेकअप ट्रेंड के हिसाब से परफेक्ट दिखते हैं। आप चाहें तो आई शैडो से भी कुछ एक्सपेरिमेंट करके शानदार लुक पा सकती हैं।
डॉल लाइक आई लैशेज
जिन लोगों को चंकी आई लैशेज नहीं पसंद है, उनके लिए डॉल लाइक आई लैशेज सही रहेंगी। फिर चाहे गर्मी का मौसम हो यह ठंड का, ये हमेशा फैशन में इन हैं और उतने ही खूबसूरत लुक भी देते हैं।
रसबेरी टोन लिपस्टिक
सर्दी के मौसम में चेरी रेड लिप्स और बर्गन्डी टोन ट्रेंड में थे, तो इस बार की गर्मियों में रसबेरी टोन वाले लिपस्टिक ट्रेंड में हैं। ये आपके लुक में फ्रेश वाइब ऐड करते हैं और ओवर ऑल लुक को शानदार बनाते हैं।
