Sara Ali Khan Summer Outfits
Sara Ali Khan Summer Outfits

सारा अली खान के ये लुक्स है गर्मियों के लिए परफेक्ट: Sara Ali Khan Summer Outfits

सारा अली खान के पास ऐसे खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट्स हैं, जिन्हें आसानी से किसी भी मॉल या मार्केट से खरीदा जा सकता है।

Sara Ali Khan Summer Outfits: गर्मियों का सीजन अब धीरे-धीरे शुरू हो चुका है, ऐसे में हम सभी ऐसे कपड़े पहनना चाहते हैं, जिनमें हम खूबसूरत भी लगें और कंफर्टेबल भी महसूस करें। अगर आप गर्मी के मौसम में ज्यादा बाहर जाती हैं, तो आपको बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के वार्डरोब कलेक्शन से कुछ इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। सारा अली खान के पास ऐसे खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट्स हैं, जिन्हें आसानी से किसी भी मॉल या मार्केट से खरीदा जा सकता है। ये आउटफिट्स पहनने में न सिर्फ कंफर्टेबल होते हैं, बल्कि दिखने में भी बेहद खूबसूरत होते हैं। तो चलिए जानते हैं, आप सारा अली खान के किन स्टाइलिश आउटफिट्स को रीक्रिएट कर सकते हैं।

सारा अली खान ने इस फोटो में पिंक कलर की ऑफ-शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है, जिसके फ्रंट पर मैचिंग फैब्रिक से अटैच्ड बो हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। पिंक कलर गर्मी में आपको ठंडक का एहसास कराता है। एक्ट्रेस ने आउटफिट से मैच करता हुआ ब्लॉक हील्स भी पहना है जिसपर छोटे छोटे स्टोन लगे हैं। अगर मेकअप की बात करें, तो उन्होंने ग्लोइंग मेकअप के साथ बालों में बन बनाया है और आगे से फ्लिक निकाले हैं। इस लुक में अगर किसी चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, तो वह सारा के गोल्ड प्लेटेड बो डिजाइन ईयरिंग्स हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

अगर आपको समझ में आ रहा है कि बीच वेकेशन के लिए क्या पहना जाए, तो सारा अली खान का यह सिंपल और एलिगेंट लुक बिल्कुल परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने स्ट्रैप डिजाइन बैकलेस नियॉन कलर की टॉप के साथ प्रिंटेड सारोंग स्टाइल किया है, जो देखने में बेहद प्यारा लग रहा है। अगर आप बैकलेस टॉप के साथ कंफर्टेबल नहीं है, तो आप कोई सिंपल शर्ट या क्रॉप टॉप भी ट्राई कर सकते हैं। नियॉन कलर की बीड्स स्टडेड ब्रेसलेट के साथ, एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन रखा है और मेकअप भी मिनिमल किया है।

इस फोटो में सारा अली खान ने वन-ऑफ-शोल्डर गाउन पहना है, जिसमें थाई स्लिट की डिटेलिंग है। इस आउटफिट को ड्यूल टोन शेड कपड़ों से डिज़ाइन किया गया है, जिसमें एक दोनों साइड पर प्रिंट का काम है। यह वाइट और ग्रीन का कॉम्बिनेशन सारा की खूबसूरती को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है, और यह रंग गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इस गाउन के साथ सारा ने मिनिमल मेकअप किया है और बालों को ओपन रखा है।

मालदीव्स वेकेशन के लिए सारा अली खान ने रेड और ब्लैक कलर की प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी, जिसमें क्रॉप टॉप और मैचिंग फ्लोई स्कर्ट थी, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही थी। ऐसे आउटफिट्स बीच वेकेशंस के लिए बहुत अच्छे रहते हैं। सारा के टॉप में स्वीटहार्ट नेकलाइन और स्कर्ट में थाई स्लिट की डिटेलिंग है। मिनिमल मेकअप के साथ सारा के खुले और लहराते बाल बेहद प्यारे लग रहे हैं।

यलो कलर गर्मियों के लिए सबसे ज्यादा पहना जाने वाला रंग है, क्योंकि इसमें गर्मी काफी कम महसूस होती है। सारा अली खान ने इस लुक में एक प्रिंटेड पफ स्लीव्स वाली क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग मिनी स्कर्ट पहनी है, जो बेहद प्रीटी लग रही है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्ड प्लेटेड एक्सेसरीज पहनी हैं, जिसमें ट्रायंगल इयररिंग्स और कई अंगूठियां शामिल हैं। पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ एक्ट्रेस ने शिमर आई मेकअप और ग्लॉसी लिप शेड लगाया है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...