सर्दियों के भारी-भरकम कपड़ों को अलविदा कहने का समय आ गया है। गर्मियां शुरू होने के साथ ही एक बार फिर से आप अपने ग्लैमरस अंदाज में कम बैक कर सकती हैं। अगर आप सबसे अलग और लेटेस्ट ट्रेंड में दिखना चाहती हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप स्प्रिंग-समर ट्रेंड्स 2023 को फॉलो करें। इसे जाने बिना आपकी कूल दिखने की तैयारी अधूरी रहेगी। साल 2023 इस बार फैशन की दुनिया में पुरानी यादें लेकर आया है। आइए जानते हैं क्या-क्या है इस बार खास-
लौट आया फिर से कार्गो पैंट का ट्रेंड
आपको ढीली ढाली, बहुत सी पॉकेट्स वाली, कंफर्टेबल कार्गो पैंट्स याद हैं, जो कुछ साल पहले तक लगभग हम सभी ने पहनी है। अब साल 2023 में इनका फैशन एक बार फिर लौट आया है। कार्गो पैंट काफी आरामदायक होती है और अक्सर लोग इन्हें सफर या फिर ट्रेकिंग में पहनना पसंद करते हैं, लेकिन इस बार आपको फैशन वर्ल्ड में इसकी वापसी नजर आएगी। बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी इस न्यू ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। इसके साथ स्टिलेटोस या चंकी बूट्स बहुत अच्छे लगते हैं। इसे आप क्रॉप टॉप, शर्ट या फिर टी शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।
कट आउट ड्रेस में आप दिखेंगी सुपर ग्लैमरस
शादी-पार्टियों से लेकर बीच हॉलीडे तक पिछले कुछ सालों से कट आउट ड्रेसेस हर जगह सेंटर आॅफ अट्रैक्शन हैं। ये हर मौके पर आपको ग्लैमरस दिखाने में कामयाब रहती है। साल 2023 में भी कट आउट ड्रेस का ट्रेंड रहेगा। हालांकि इसके कई पैटर्न अब देखने को मिल रहे हैं। ट्रेडिशनल टॉरसो कट आउट के साथ ही अब सिल्हूट कट का ट्रेंड ज्यादा है, जिसमें आपकी साइड बॉडी नजर आती है। हाल ही में बॉलीवुड ब्यूटी दिशा पाटनी ने भी इसे ट्राई किया था। अगर आप इतना बोल्ड नहीं दिखना चाहती तो इसे कम भी करवा सकती हैं। आप डे और नाइट के अनुसार इनके साथ शूज पेयर करें। दिन में जहां चंकी बूट्स या स्नीकर्स अच्छे लगेंगे, वहीं रात की पार्टी में आप इन्हें स्काई हाई हील्स या फिर सैंडल्स के साथ पहनें।
ऑल व्हाइट लगेगा कूल
बात जब समर फैशन की हो तो व्हाइट कलर को कैसे भूला जा सकता है। यह हॉट समर में आपको कूल दिखाता है। अक्सर व्हाइट कलर की शर्ट या टी शर्ट के साथ हम डेनिम या फिर कोई दूसरे कलर का मैचिंग स्कर्ट, जींस, पैंट पेयर करते हैं, लेकिन साल 2023 में इस ट्रेंड में बदलाव है। अब ऑल व्हाइट नया न्यू फैशन है। यह देखने में एलिगेंट लगता है। आप अपनी ड्रेस को डे और नाइट के अनुसार शूज के साथ पेयर करें।
यह भी पढ़ें: बदलना चाहती हैं किस्मत तो घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक ही नहीं और भी बातों का रखें ध्यान: Main Door Vastu
मैचिंग प्रिंट सेट से शोकेस करें कॉन्फिडेंस
समर 2023 में कॉम्बिनेशन ड्रेस की जगह मैचिंग प्रिंट्स का ट्रेंड रहेगा। इसमें आप न सिर्फ सुपर क्यूट और ब्यूटिफुल नजर आएंगी, बल्कि यह आपको स्लिम लुक भी देगा। मैचिंग प्रिंट सूट, पैंट शर्ट, स्कर्ट और टॉप इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसमें आप ब्राइट प्रिंट पसंद करें तो बेहतर होगा। ऐसा करने से आपका लुक और निखरेगा। इसके साथ शूज आप अलग और डिफरेंट रंग के चुनें। प्रिंट की बात करें तो इन दिनों जंगल, बोहो और ट्रेडिशनल प्रिंट्स का ट्रेंड है। अगर आप मैचिंग प्रिंट सेट वियर कर रही हैं तो मेकअप हैवी न करें। इससे आपका ओवरऑल लुक हैवी नजर आएगा।
