Kanguva Poster: सूर्या शिवकुमार की गिनती साउथ के बेहतरीन कलाकार के रूप में होती है। वे तमिल के सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्में काफी अच्छा बिजनेस करती हैं और अब वह एक बार फिर से परदे पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं। पिछले साल जब वे कमल हासन की फिल्म ’विक्रम’ में कैमियो करते हुए नजर आए थे, तब उन्हें दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था। अब वे एक राजा, एक वीर योद्धा के रूप में परदे पर नजर आएंगे। जी हां, उनकी फिल्म सूर्या 42 को अब कंगुवा के नाम से साल 2024 की शुरूआत में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का मोशन पिक्चर और सूर्या शिवकुमार का फर्स्ट लुक देखकर फैन्स यह अंदाजा लगा रहे हैं कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इसे पैसा वसूल मूवी बनाने के लिए मेकर्स काफी मेहनत कर रहे हैं। तो चलिए जानते है क्या है इस फिल्म में खास-
सात महीने पहले रिलीज हुआ था फर्स्ट मोशन पोस्टर
इस फिल्म की अनाउंसमेंट करीबन 7 महीने ही हो गई थी, जिसमें फिल्म को सूर्या 42 नाम दिया गया था। इस फिल्म का मोशन पोस्टर देखने के बाद ही लोगों के बीच एक क्रेज पैदा हो गया था। उस मोशन पोस्टर में हीरो को पहाड़ी पर खड़े हुए दिखाया गया था। जिसके कंधे पर धनुष-बाण और हाथ में कुल्हाड़ी है, जो दुश्मनों का सिर धड़ से अलग करने के लिए तैयार है।
कंगुवा रखा गया फिल्म का नाम
अब इस फिल्म को एक टाइटल मिल गया है। फिल्म का नाम ‘कंगुवा’ रखा गया है, जिसमें सूर्या एक वीर योद्धा की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, इस मोशन पोस्टर में भी सूर्या का चेहरा साफ तौर पर नजर नहीं आ रहा है। इस मोशन पोस्टर की रिलीज के साथ ही यह बताया गया है कि ’कंगुवा’ के पास आग की शक्ति है। इस फिल्म में तमिल साहित्य के एक वीर राजा की वीरगाथा को दिखाया जाएगा। बताया जा रहा है कि ’कंगुवा’ की कहानी एस. वेंकटेशन की किताब ’वेल परी’ पर आधारित है।
3 डी में बनेगी फिल्म
इस फिल्म को बहुत बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म का बजट सूर्या की सबसे महंगी फिल्म से भी तीन गुना अधिक है। फिल्म को हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम सहित दस भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म 3 डी में तैयार होगी, तो ऐसे में फिल्म में बेहतरीन एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में सूर्या के साथ-साथ दिशा पाटनी और योगी बाबू जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद द्वारा कंपोज किया जा रहा है। लोग फिल्म की रिलीज का अभी से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।