Narendra Gupta Exit From CID 2: 1998 से 2018 तक टेलीविजन पर राज करने के बाद पॉपुलर शो सी.आई.डी एक बार फिर से सीजन 2 के जरिए दर्शकों के दिल जीत रहा है। यह शो भारत का सबसे लंबा चलने वाला क्राइम टेलीविजन शो रहा है। जो पूरे 20 सालों तक लगातार दर्शकों को एंटरटेन करते हुए टेलीविजन पर पॉपुलर की लिस्ट में बना रहा है। लेकिन आपको बता दें, आजकल सीआईडी 2 से दर्शक थोड़ा नाराज नजर आ रहे हैं। क्योंकि सीरियल में डॉक्टर सालुंखे को गद्दार बनाया जा रहा है। जिससे सालुंखे का किरदार निभाने वाले टेलीविजन एक्टर नरेंद्र गुप्ता ने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।
पॉपुलर शो सी.आई.डी 2 को अलविदा कह चुके हैं, नरेंद्र गुप्ता
टेलीविजन के पॉपुलर शो सीआईडी 2 में ऋषिकेश पांडे, जानवी छेड़ा, आदित्य श्रीवास्तव, शिवाजी साटम, नरेंद्र गुप्ता और दयानंद शेट्टी जैसे एक्टर्स के कारण दर्शक आज भी शो से पहले जितना ही प्यार करते हैं। आपको बता दें शो के किरदारों के साथ-साथ फैंस उनके हर डायलॉग को भी आज तक याद करते हैं। और यही कारण है कि 20 सालों तक लगातार शो हिट रहने के बाद भी मेकर्स सीजन 2 के साथ टेलीविजन पर लौटे हैं। जिसमें शो के आईकॉनिक किरदार वापस आ गए हैं। और यह सीजन भी पहले ही तरह ही ट्वीट और टर्न से भरपूर रहा है।
एसीपी प्रद्युमन की वापसी है, डॉक्टर सालुंखे की विदाई का कारण
जी हां जैसा कि आप जानते होंगे शो में पार्थ समथान को एसीपी आयुष्मान के किरदार में देखा गया था। लेकिन एसीपी प्रद्युमन की शो में वापसी के बाद बरबूजा के बारे में पूरी कहानी सामने आई और योजना को विफल होते हुए भी देखा गया। जिसके बाद एसीपी प्रद्युमन अपनी टीम से मिलें जिसमें एसीपी आयुष्मान ने प्रद्युमन से पूछा की टीम का गद्दार कौन था?
लेकिन, इस सवाल का जवाब सबको चौंकाने वाला था। जिसमें एसीपी प्रद्युमन अपनी टीम के सामने बताते हैं, कि हमारी टीम में डॉक्टर सालुंखे गद्दार थे। जिसके बाद सालुंखे भी इस बात को कबूल लेता है। और कहता है, कि तुम लोग हमेशा मुझसे केस सुलझाने का श्रेय छीन लेते थे। इसीलिए मैंने ये सब किया था। एपिसोड में इस बातचीत के बाद डॉक्टर सालुंखे को जेल में डाल दिया जाता है। और इसी के साथ शो में नरेंद्र गुप्ता का सफर खत्म हो जाता है।
डॉक्टर सालुंखे की विदाई से बिल्कुल खुश नहीं हैं, सी.आई.डी 2 के फैंस
जी हां आपको बता दें टेलीविजन के पॉपुलर शो सीआईडी 2 से डॉक्टर सालुंखे यानी टेलीविजन एक्टर नरेंद्र गुप्ता अब विदाई ले चुके हैं। जिससे उनके फैंस बिल्कुल खुश नही हैं। डॉक्टर सालुंखे शो का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। ऐसे में फैंस के अनुसार उन पर विश्वासघात या गद्दारी का दाग लगाकर शो से किरदार को खत्म कर देना मूर्खतापूर्ण हैं। आपको बता दें शो के इस एंगल को अलग अलग तरह के रिस्पांस मिल रहे हैं। जिसमें कई यूजर्स ने लिखा… ये शो के साथ क्या कर रहे हैं…? डॉक्टर सालुंखे ने शो को 27 साल दिए हैं। और आपने इसे ही देशद्रोही बाना दिया है। इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर फैंस मेकर्स को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।
