Khushboo Patani Rescue Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी इन दिनों इंटरनेट पर खूब तारीफें बटोर रही हैं। जब से उन्होंने अपने बरेली वाले घर के पास एक लावारिस बच्ची को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, तब से हर जगह उनका गुणगान है। यह घटना सिर्फ एक साहसी महिला की नहीं, बल्कि उस सोच की मिसाल है जिसमें बेटियों को बचाना और उन्हें सुरक्षित भविष्य देना ज़रूरी माना जाता है। खुशबू पाटनी ने ना सिर्फ एक मासूम की जान बचाई, बल्कि समाज को भी आइना दिखाया। खुशबू भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रह चुकी हैं और अब एक फिटनेस कोच और एंटरप्रेन्योर काउंसलर हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने बच्ची का नाम फिलहाल तो ‘राधा’ रखा है।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक नवजात बच्ची सुनसान इलाके में सो रही थी, कैसे खुशबू ने रोने की आवाज सुनकर उसे ढूंढा और गोद में उठाकर संभाला। बच्ची ने जैसे ही खुशबू को देखा, वह और जोर से रोने लगी। खुशबू ने उसे गोद में उठाकर चुप कराया और एक सुरक्षित जगह ले गईं। वीडियो के दौरान खुशबू ने कैमरा पर्सन से कहा कि वह बच्ची का चेहरा दिखाए, ताकि लोग उसे पहचान सकें। उन्होंने कहा – “अगर आप बरेली से हैं और यह आपकी बच्ची है, तो बताइए आपने इसे इस हाल में यहां क्यों छोड़ा। ऐसे माता-पिता को शर्म आनी चाहिए!”

खुशबू ने बताया कि सबसे पहले उनकी मां ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी थी और फिर उन्होंने जाकर उसे बचाया। वीडियो में यह भी नजर आता है कि पुलिस बच्ची को इलाज के लिए ले जा रही है, क्योंकि उसके शरीर पर कुछ चोटें थीं। खुशबू ने यह भी कहा कि वह पक्का करेंगी कि इस बच्ची की ठीक से देखभाल हो और वह सही हाथों में जाए।

“जाको राखे साईंया, मार सके ना कोई। मैं उम्मीद करती हूं कि अधिकारियों द्वारा उसकी देखभाल की जाएगी और आगे जो भी प्रोसेस है, वह सही तरीके और नियमों के अनुसार पूरी होंगी। कृपया हमारे देश में बेटियों को बचाइए! कब तक यह सब चलेगा? मैं सुनिश्चित करूंगी कि वह सही हाथों में जाए और उसकी जिंदगी आगे संवर जाए!”

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने जमकर खुशबू की सराहना की। दिशा पाटनी ने अपनी बहन के लिए लिखा – “ब्लेस यू दी और प्यारी छोटी को भी प्यार”  भूमि पेडनेकर ने भी कहा –”भगवान आप दोनों के साथ है”।

  • एक यूज़र ने लिखा – “वह बहुत भाग्यशाली है जो आप उसे मिलीं मैम… उसे आशीर्वाद मिले “।
  • दूसरे ने कहा – “ये देखकर रो पड़ा, बेहद दुखद। अच्छा हुआ भगवान ने आपको वहां भेजा, ताकी बच्ची बच सके। मोर पावर टू यू”।
  • किसी ने लिखा – “एक सैनिक हमेशा सैनिक रहता है”।
  • और एक ने लिखा – “तुम पर गर्व है जवान”।

खुशबू पाटनी, 33 साल की हैं। वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रह चुकी हैं। बाद में उन्होंने सेना छोड़ दी और एक फिटनेस कोच और एंटरप्रेन्योर काउंसलर बन गईं। वह दिशा पाटनी की बड़ी बहन हैं।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...