Kesari Chapter 2 Box Office: अक्षय कुमार की नई पीरियड ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई शुरुआत की है। इसकी कमाई ऐसी नहीं है जैसी किसी जमाने में अक्षय कुमार की फिल्मों की हुआ करती थी। अक्षय कुमार की फिल्में वीकेंड पर आसानी से 50 करोड़ रुपए पार कर लिया करती थीं, लेकिन अब हालात ये हैं कि इसकी आधी कमाई भी वीकेंड पर बमुश्किल हो पा रही है। इशारा साफ है, यह एक दौर के बीत जाने की बात है। चमक फीकी होने का ईशारा है। 

शुक्रवार को यानी पहले दिन इस फिल्म ने ₹7.75 करोड़ की कमाई की। इसे धीमी शुरुआत ही कहा जाएगा। ‘केसरी’ जैसी हिट के नाम के उपयोग के बाद यह हाल तो सोचा नहीं जा सकता था।  हालांकि, फिल्म की कमाई में शनिवार को थोड़ी बढ़त देखने को मिली। दूसरे दिन इसने ₹9.50 करोड़ की कमाई की। रविवार की कमाई ने ₹10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो वीकेंड पर लगातार ग्रोथ का संकेत देता है। इस तरह ‘केसरी चैप्टर 2’ की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई ₹ 27.25 करोड़ के पार पहुंच गई है।

19 अप्रैल को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी दर 25.78% दर्ज की गई। सुबह के समय थिएटरों में 11.68% दर्शक मौजूद थे, जो दोपहर तक बढ़कर 22.91% हो गए। शाम के समय 26.83% ऑक्यूपेंसी देखी गई, जबकि रात के शो में यह बढ़कर 41.71% तक पहुंच गई। क्षेत्रीय इलाकों की बात करें तो चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में ऑक्यूपेंसी ने अच्छी बढ़त दिखाई। चेन्नई में 56%, बेंगलुरु में 43% और हैदराबाद में 37.75% ऑक्यूपेंसी रही। हालांकि, एनसीआर (दिल्ली और आसपास के क्षेत्र) में फिल्म की ऑक्यूपेंसी सिर्फ 29.25% रही, जो अन्य शहरों की तुलना में कम थी।

बता दें कि इस पीरियड ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार इस फिल्म में सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ी और ब्रिटिश शासन को चुनौती दी। वहीं, आर. माधवन वकील नेविल मैककिनली की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अनन्या पांडे दिलरीत गिल नाम की एक महिला की भूमिका में हैं।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों जैसे ‘सिकंदर’ और ‘जाट’ की तुलना में ‘केसरी 2’ ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की है। हालांकि, यह फिल्म 2019 की ‘केसरी’ जैसी मजबूत परफॉर्मेंस नहीं दे पाई है, लेकिन फिर भी इसकी कमाई ‘जाट’ और ‘सिकंदर’ से ज्यादा है। उम्मीद की जा सकती है कि पहले हफ्ते की कमाई में यह 40 करोड़ रुपए का आंकड़ा तो हासिल कर ही लेगी।

तमाम समीक्षाओं में इसे औसतन तीन स्टार की रेटिंग मिली है। कहा जा रहा है कि फिल्म भावनात्मक स्तर पर कमजोर है। देखने वाले इससे जुड़ नहीं पा रहे हैं। टेक्निकली यह प्रभावित करती है और माधवन का काम भी बढ़िया है लेकिन इससे बात नहीं बन पा रही है। अक्षय कुमार पर यहां माधवन भारी हैं। गाने भी दम नहीं भर पाए। एक भी हिट इसके पास नहीं है जबकि केसरी का संगीत कमाल था।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...