स्मार्ट दिखना है? जानिए ड्रेसिंग सेंस सुधारने के आसान तरीके: Ways to Improve Dressing Sense
आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने फैशन सेंस को आसानी से सुधार सकते हैं।
Dressing Sense Improvement: आजकल, चाहे महिला हो या पुरुष, हर किसी को फैशनेबल दिखने का बहुत शौक होता है। लेकिन कई बार फैशन के चक्कर में हम छोटी-मोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे हमारा पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसा अक्सर इसलिए होता है क्योंकि हमें सही फैशन सेंस की जानकारी नहीं होती। अगर आप भी उनमें से एक हैं जिन्हें फैशन के टर्म्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने ड्रेसिंग सेंस को आसानी से सुधार सकते हैं।
बॉडी टाइप को समझना
किसी भी कपड़े को पहनने से पहले यह समझना बहुत जरूरी है कि आपकी बॉडी कैसी है। अगर आपकी बॉडी पिरामिड या एप्पल है, तो आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो आपकी बॉडी के हिसाब से अच्छे लगें। हर बॉडी टाइप पर हर कपड़ा अच्छा नहीं लगता, इसलिए अपनी बॉडी टाइप को समझकर ही कपड़े चुनें। जैसे उदाहरण के लिए, यदि आप वाइड हिप्स वाली हैं, तो फ्लेयर्ड पैंट्स या ए-लाइन स्कर्ट्स आपके बट एरिया को ज्यादा अच्छे से हाइलाइट करेगी।
फिटिंग पर ध्यान दें
कपड़े ऐसे पहनें जो आपके शरीर पर सही तरीके से फिट हों। न तो ज्यादा टाइट और न ही बहुत ढीले कपड़े। सही फिटिंग से आप ज़्यादा स्मार्ट और कंफर्टेबल दिखेंगे। जबकि ढीले ढाले कपड़े में आपका लुक बेहद भद्दा लग सकता है इसलिए कपड़े ऐसे चुनें जो न ज्यादा तंग हो और न ज्यादा ढीला हों।
कलर और पैटर्न
ड्रेसिंग सेंस को बेहतर बनाने के लिए रंग और पैटर्न का सही चुनाव जरूरी है। हल्के रंग गर्मियों में अच्छे लगते हैं, जबकि गहरे रंग सर्दियों के लिए बेस्ट होते हैं। स्ट्राइप्स और चेक्स जैसे पैटर्न शरीर के आकार को पतला दिखा सकते हैं, जबकि बड़े पैटर्न वाले कपड़े आपके बॉडी को ज्यादा मोटा दिखाते हैं।
सही एक्सेसरीज़ का चुनाव करें
यह धारणा बिल्कुल गलत है कि सिर्फ कपड़ों से ही लुक शानदार दिख सकता है। किसी भी आउटफिट को पूरी तरह से स्टाइलिश बनाने के लिए सही एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल भी बहुत जरूरी होता है। आजकल बाजार में कई तरह की छोटी-छोटी एक्सेसरीज़ मिलती हैं, जो आपके लुक को काफी एन्हांस कर सकती हैं। जैसे कि प्रिंटेड स्कार्फ, स्टाइलिश वॉच, स्लिंग बैग्स या फंकी इयररिंग्स। आप इन एक्सेसरीज़ को अपने आउटफिट के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं।
कपड़ों को मैच करना सीखें
अपनी ड्रेसिंग सेंस को और भी क्रिएटिव और स्टाइलिश बनाने के लिए कपड़ों का सही मेल करें। जैसे कि एक प्लेन शर्ट को पैटर्न वाली स्कर्ट या पैंट के साथ पहन सकते हैं। अगर आप फंक्शन और सिचुएशन के हिसाब से अपने कपड़ों को मैच करके स्टाइल करते हैं, तो आपका लुक और भी ज्यादा अच्छा और इंपैक्टफुल लगेगा।
कलर कांबिनेशन
फैशन सेंस को बेहतर बनाने के लिए कलर कॉम्बिनेशन की समझ होना बहुत जरूरी है, क्योंकि सही रंगों का मेल ही आपके लुक को खास बना सकता है। जैसे कि आप ग्रीन टॉप के साथ बेज कलर की पैंट पहन सकते हैं। या फिर मोनोक्रोम लुक के लिए एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स ट्राई करें। इसके अलावा ब्लैक एंड व्हाइट का क्लासिक कॉम्बिनेशन भी हमेशा अच्छा लगता है। ऐसे कलर कॉम्बिनेशन लगभग हर किसी पर अच्छे लगते हैं।
