'खतरों के खिलाड़ी' को मिले टॉप 3 कंटेस्टेंट्स, ट्रॉफी पर होगा किसका कब्जा?: Khatron Ke Khiladi 13 Top 3
Khatron Ke Khiladi 13 Top 3

Khatron Ke Khiladi 13 Top 3: खतरों के खिलाड़ी हिंदी टेलीविजन का सबसे चर्चित शो है जिसमें रोहित शेट्टी को खिलाड़ियों से खतरनाक स्टंट करवाते हुए देखा जाता है। केशव फिलहाल अपने ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है इसकी शुरुआत 15 जुलाई को की गई थी जिसमें 14 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था। अब शो को जल्दी विनर मिल जाएगा और टॉप 3 कंटेस्टेंट को लेकर नई जानकारी सामने आई है।

शो में आई चैलेंजर

खतरों के खिलाड़ी का हाल ही में आया एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो को जहां अपना पहला फाइनलिस्ट मिला तो टिकट तो फाइनल की घोषणा की गई जिसमें ऐश्वर्या शर्मा, नायरा बनर्जी और अर्जित तनेजा परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए। कंटेस्टेंट्स को यह टास्क हिना खान ने दिया था वह यहां पर चैलेंजर बनाकर शामिल हुई थी।

ऐश्वर्या ने मारी बाजी

टिकट तो फाइनल के इस टास्क में चलती कर के साथ स्टंट करना था। जिसमें सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस ऐश्वर्या शर्मा का रहा और वह टिकट तो फाइनल जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई। इसके बाद उन्हें एक पावर मिली जिसका इस्तेमाल कर वह दो खिलाड़ियों को टिकट टू फाइनल से दूर कर सकती थी। इसके लिए एक्ट्रेस ने डिनो जेम्स और रश्मीत कौर का नाम लिया जो अब इस टास्क में हिस्सा नहीं ले सकते थे।

टॉप 3 के नाम

हालांकि, ऐश्वर्या शर्मा की यह इच्छा पूरी होती हुई नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि इन दोनों में से किसी एक के फाइनल में पहुंचने की जानकारी सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक टॉप 3 खिलाड़ियों के नाम शेयर किए गए हैं। जिसमें से ऐश्वर्या शर्मा के साथ अर्जित और डिनो मुकाबला करते दिखाई देंगे। यह सीजन के टॉप 3 कंटेस्टेंट है, हालांकि अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...