arjit taneja

Khatron ke khiladi update: स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हर सीजन दर्शकों को बहुत पसंद आता है और इसके शुरू होने से पहले हो इसका हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट के नाम आना शुरू हो जाते है। इस बार शो का सीजन 13 आने वाला है और कई सारे सितारों के इसका हिस्सा बनने की खबरें सामने आ रही है। हालांकि, ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने खुद ही अपना नाम कंफर्म कर दिया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीवी के चर्चित शो कुम कुम भाग्य के चर्चित एक्टर अर्जित तनेजा हैं।

खतरों के खिलाड़ी का होंगे हिस्सा

अर्जित ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए अपने खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने का अनाउंसमेंट किया है। उन्होंने बताया कि मुझे थ्रिल पसंद है और मैं एडवेंचर लवर हूं और शो का हिस्सा बनने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। एक्टर ने कहा कि यह शो फोबिया पर जीत पाने के लिए नहीं है बल्कि खुद को अपनी क्षमता पहचानने से जुड़ा हुआ है। चुनौती का सामना करते हुए जीतने के लिए मैं बिल्कुल तैयार हूं।

इन शो में किया है काम

अर्जित तनेजा को कुमकुम भाग्य में अपना जलवा बिखेरने के अलावा कलीरें’, ‘बहू बेगम’, ‘नथ- जेवर या जंजीर’, ‘जिंदगी की महक’ और ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ जैसे शो में भी देखा जा चुका है।

मॉडल से बने एक्टर

अर्जित एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनकी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से हुई है और उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में बैचलर डिग्री ली है। साल 2010 में वो मॉडलिंग एजेंसी एलिट मॉडलिंग मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा बने और कुछ सालों तक मॉडल के तौर पर काम करते रहे।

इसके बाद 2012 में उन्होंने एक्टिंग में करियर अजमाने के लिए मुंबई का रुख किया। यहां आकर उन्होंने चैनल वी के शो द वी में काम किया फिर वो रियलिटी शो का हिस्सा बने। स्प्लिट्सविला से उन्हें पहचान मिली और वो कुमकुम भाग्य का हिस्सा बने।

फिटनेस फ्रीक हैं अर्जित

अर्जित को खुद को फिट बनाए रखना बहुत पसंद है और अपनी बेहतरीन बॉडी के लिए वो रोजाना जिम में दो घंटे तक वर्कआउट करते हैं। उनके शानदार सिक्स पैक एब्स से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने फिटनेस फ्रीक हैं। हालांकि, उनका मानना है कि हमेशा पैक्स होना बहुत मुश्किल है क्योंकि बॉडी को कार्ब्स, वसा, प्रोटीन जैसी चीजों की जरूरत होती है और स्वास्थ्य की बात आती है तो ये सभी चीजे भोजन में जरूरी है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...