गर्मियों में खीरे को न भूलें, इससे बने फेस पैक हैं बड़े काम के: Cucumber Face Pack
Cucumber Face Pack

खीरे के फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन

गर्मियों में खीरे का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। इसी के साथ खीरे के बने इस फेस पैक के जरिये अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाएं।

Cucumber Face Pack: गर्मियों में शरीर को ठंडा और हाइड्रेट करने वाला खीर न सिर्फ आपके शरीर बल्कि आपके स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदा देता हैं। गर्मियों में ज्यादातर लोगों को स्किन से जुड़ी समस्या होने लगती है। अगर आप भी स्किन में टैनिंग, डार्कनेस, ड्राईनेस जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप खीरे को बिलकुल न भूलें। खीरे के चमत्कारी प्रभाव स्किन की कई प्रॉब्लम से छुटकारा दिला सकते हैं। इसीलिए गर्मियों में खीरे का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। इसी के साथ खीरे के बने इस फेस पैक के जरिये अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाएं।

आप इन दो तरीके से खीरे के पैक का इस्तेमाल कर सकतें हैं

Cucumber Face Pack
Cucumber Face Pack

पहला आधे खीरे को छीलकर ब्लेंड कर प्यूरी बना लें। अगर इस प्यूरी में खीरे के कोई गूदा या गुच्छा रह गया हो, तो उसे छानकर बाहर निकाल लें। अपने चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ़ तोलिये से चेहरे की स्किन से पानी को बिलकुल सुखा लें और फिर इस प्यूरी को लगा लें। इस फेस पैक को करीब 15 मिनट तक अपने फेस पर लगे रहने दें। इसके बाद बाद ठंडे या गुनगुने पानी से फेसवॉश कर लें।

इसका बाद एक तरीका और ये हैं कि आधे खीरे को छीलकर प्यूरी बना कर उसे छान लें। इस रस में 2 चम्मच एलोवेरा जेल भी मिला लें और अपने फेस पर लगा लें। इस पैक को भी फेस पर 15 मिनट तक रखें और फिर ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।

चलिए अब आपने इस फेस पैक को बनाने का तरीका जान लिया है तो आगे अब इस पैक से होने वाले फायदे के बारे में आपको बताते हैं। इस पैक को लगाने से आपकी स्किन कि किस तरह की प्रॉब्लम से आपको छुटकारा मिलेगा?

स्किन को रखेगा हाइड्रेट

Hydrated Skin

खीरा में भरपूर मात्रा में पानी होता हैं, जो स्किन को हाइड्रेट रखने में काफी मदद करता हैं। त्वचा अगर हाइड्रेट रहती है तो उसकी ग्लो चेहरे पर देखते ही बनती है। स्किन हाइड्रेशन के लिए कई बार हम मार्केट के महंगे इस्तेमाल करते हैं, जो स्किन में कई तरह के साइड इफेक्टस भी देते हैं। खीरे का इस्तेमाल स्किन को नैचुरल तरीके से हाइड्रेट करता हैं। 

स्किन पर दिखेगी ताजगी

Fresh Face

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में थकावट का होना आम बात है लेकिन इस थकावट का सीधा असर आपके फेस पर नज़र आने लगता है। थकान के कारण आपकी स्किन डल पड़ने लगती हैं। अपनी स्किन को रिफ्रेश करने के लिए ये खीरे का फेस पैक काफी ज्यादा हेल्पफुल हैं।

टैनिंग को करता है कम

Taning Free Skin

खीरे का पेस्ट स्किन की टैनिंग को हटाने के लिए रामबाण इलाज़ कहा जाता है। रूटीन के तौर पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन में होने वाला कालापन दूर होता है। खीरे में बेसन मिला कर टैनिंग वाली जगह पर लगाने से टैनिंग दूर होती है और स्किन के डेड सेल्स निकल जाते हैं, जिससे निखार आता है। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने के कारण खीरे का पेस्ट स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से फेस पर आने वाले पिम्पल्स को भी रोकता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...

Leave a comment