शोएब इब्राहिम को मिला शानदार प्रोजेक्ट, इस शो में बिखेरेंगे जलवा: Shoaib Ibrahim New Show
Shoaib Ibrahim New Show

Shoaib Ibrahim New Show: टेलीविजन एक्टर और दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम को इन दिनों फादरहुड एंजॉय करते हुए देखा जा रहा है। आखिरी बार उन्हें सीरियल अजूनी में देखा गया था और इसके बाद से उन्हें अपने ब्लॉग के जरिए दर्शकों का एंटरटेनमेंट करते हुए देखा जा रहा है। इसी बीच एक्टर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

इस शो में आएंगे नजर

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि शोएब को झलक दिखलाजा में देखा जा सकता है। अपने ब्लॉग के जरिए एक्टर ने बताया है कि उन्हें एक नया शो ऑफर हुआ है। हालांकि, उन्हें क्या ऑफर किया गया है और वह इस किरदार में नजर आएंगे फिलहाल ये साफ नहीं हो सका है।

बहन ने किया खुलासा

शोएब ने भले ही अपने ब्लॉग में दर्शकों को ये ना बताया हो कि उन्हें झलक दिखलाजा का ऑफर मिला है। लेकिन उनकी बहन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से ये जाहिर कर दिया है कि वो इसके सीजन 11 में जाने वाले हैं। बता दें कि दीपिका भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं। अब शोएब यहां क्या कमाल दिखाते हैं ये देखने वाली बात होगी।

कहां आएगा शो

बता दें कि हाल ही में सोनी टीवी नहीं अनाउंस किया है की झलक दिखला जा अब कलर्स पर नहीं बल्कि सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। 12 साल बाद यह शो वहीं वापस लौट रहा है, जहां से इसकी शुरुआत हुई थी। पहले 4 सीजन यहीं पर आए थे पांचवें सीजन से कमान कलर्स ने अपने हाथों में लेली थी लेकिन अब ये सोनी टीवी पर वापस लौट चुका है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...