Acemiz Plus Tablet: एसेमिज टैबलेट का उपयोग मस्कुलोस्केलेटल (Musculoskeletol) कंडीशन से जुड़े दर्द व सूजन जैसे कि स्पॉन्डिलाइटिस के दर्द, अर्थराइटिस में होने वाले दर्द, लोअर बैक पेन आदि से राहत पाने के लिए किया जाता है l कान, दांत, सिर में दर्द, हल्का माइग्रेन, पीरियड्स का दर्द और सूजन में भी यह दवा इस्तेमाल की जाती है lजिन पेशेंट्स को लंग प्रोबलम ( जैसे कि अस्थमा या ब्रॉन्कोस्पास्म ), किडनी की बिमारी, लिवर प्रॉब्लम या हार्ट प्रॉब्लम आदि जैसी समस्या है उन्हें इस दवाई का उपयोग करने की सलाह नही दीं जाती है l
एसेमिज टैबलेट की रासायनिक संरचना – Acemiz Plus Tablet composition in Hindi
एसेमिज प्लस एक नॉन – स्टेरॉयडल , एंटी इंफ्लेमेटरी (NSAID Non, Steroidal Anti Inflammatory ) ड्रग है जिसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में दो दवाओं का कॉम्बिनेशन है l
- एसिक्लोफेनाक Aceclofenac ( 100 mg) यह दवा प्रोस्टाग्लैंडिंस ( Prostaglandins ) के प्रभाव को रोककर काम करती है l प्रोस्टाग्लैडिंस एक केमिकल है जो दर्द और सूजन पैदा करने के लिए जिम्मेदार होता है l
- पेरासीटामोल (paracetamol) 325 mg यह एंटी पायरेटिक और एनाल्जेसिक की तरह काम करती है जिससे हल्का दर्द और बुखार कम हो जाता है l
और पढ़ें: नैक्सडॉम की रासायनिक संरचना | सिलाकार की रासायनिक संरचना
एसेमिज प्लस टैबलेट के उपयोग – Acemiz Plus Tablet uses in Hindi
इस दवाई का उपयोग दर्द व सूजन से राहत पाने के लिए किया जाता है l जब भी आपके शरीर में कोई चोट लगती है तो वह कुछ रसायन का उत्पादन करता है I यही रसायन दर्द और सूजन के लिए जिम्मेदार होते हैं l एसेमिज प्लस इसी रासायनिक क्रिया को रोकता है जिससे दर्द और सूजन से आराम मिलता है l
एसेमिज प्लस टैबलेट के फायदे – Acemiz Plus Tablet benefits in Hindi
एसेमिज प्लस का प्रयोग हड्डियों के दर्द व शरीर के अन्य दर्द से राहत दिलाने के लिए किया जाता है I सर्जरी के बाद भी यह दवाई डॉक्टर के द्वारा दर्द से आराम दिलाने के लिए दी जाती है l इस दवाई का उपयोग ओस्टियोआर्थराइटिस की बिमारी में भी दर्द निवारक के रूप में किया जाता है जब पेशेंट की हड्डियों में बहुत दर्द रहता है l डेंटिस्ट के द्वारा भी यह दवाई पेशेंट को दांत या दाड़ के दर्द से राहत दिलाने के लिए दी जाती है l
Read More : रैनटेक 150 टैबलेट के फायदे | मोबिज़ोक्स टैबलेट के फायदे
एसेमिज टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Acemiz Plus Tablet side effects in Hindi
इस दवा के ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए मेडिकल हेल्प की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि एक-दो दिन में यह अपने आप ही गायब हो जाते हैं लेकिन फिर भी यदि यह बने रहते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें
कुछ लोगों में चक्कर आना, मतली, पाचन सम्बन्धी समस्याएं जैसे की कब्ज, पेट फूलना, दस्त आदि या फिर स्किन प्रॉब्लम्स जैसे कि चकत्ते या पित्ती का उछलना देखा गया है l कुछ अन्य साइड इफेक्ट्स –
- ज्यादा नींद आना
- मुंह में छाले
- जी मिचलाना
- पेट दर्द
- उल्टी आना
- पेट में जलन
- भूख में कमी
- ब्लड में लिवर एंजाइमों में वृद्धि
और पढ़ें: एंट्रोक्विनोल टैबलेट के नुकसान | जेंटेल टैबलेट के नुकसान
एसेमिज प्लस टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें – How to take Acemiz Plus Tablet in Hindi
एसेमिज टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर के अनुसार एक निर्धारित अवधि तक सही खुराक में ही किया जाना चाहिए l आवश्यकता से अधिक या अधिक समय तक लेना आपके लिए खतरनाक हो सकता है l इसमें लीवर को नुकसान, मुंह, चेहरे या गले में सूजन, सांस लेने में कठिनाई, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग, अल्सर आदि लक्षण शामिल हैं l
टैबलेट का इस्तेमाल हमेशा भोजन के बाद करें नहीं तो आपको गैस्ट्रिक समस्या हो सकती है l क्योंकि हर दवा हर किसी के लिए ठीक नहीं होती इसलिए इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अवश्य बताएं l अगर आपको लिवर, किडनी या हार्ट से जुड़ी कोई समस्या है या पेट में अल्सर है तो अपने डॉक्टर से यह सुनिश्चित करें कि क्या यह दवा आपके लिए सुरक्षित है भी या नही l
एसेमिज प्लस टैबलेट की कीमत – Acemiz Plus Tablet pricein Hindi
एसेमिज प्लस ल्यूपिन (Lupin ) द्वारा निर्मित है l इसकी एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट हैं और इसकी कीमत है ₹ 99.50 l
एसेमिज प्लस टैबलेट के विकल्प – Acemiz Plus Tablet substitute in Hindi
- असोजेन-प्लस टैबलेट (Asozen-plus Tablet)
जीलैब फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड (Zeelab Pharmacy Pvt Ltd ) द्वारा निर्मित - डोलोकाइंड प्लस टैबलेट (Dolokind Plus Tablet )
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd ) द्वारा निर्मित - एसेनेक्स्ट पी (Acenext P)
कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd ) द्वारा निर्मित - ऐल्डिजेसिक पी (Aldigesic P)
एल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd ) द्वारा निर्मित - एसेक्लो प्लस टैबलेट (Aceclo plus tablet)
ऐरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Aristo Pharmaceuticals pvt Ltd ) द्वारा निर्मित
क्या गर्भावस्था या स्तन पान के दौरान इस टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है ?
यदि आप गर्भधारण करने की प्लानिंग कर रहे हैं या प्रेग्नेंट हैं या फिर स्तन पान करा रहे हैं, तीनों ही कंडीशन में डॉक्टर को जरूर सूचित करें l
सिनारेस्ट सिरप(Sinarest Syrup in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Sinarest Syrup: सिनारेस्ट सिरप बच्चों में नाक बहना, खांसी, छीँक आना, गले में खराश, आंखों से पानी आना, शरीर में दर्द और बुखार जैसे…
सर्फ़ज-एसएन क्रीम(Surfaz-SN Cream in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Surfaz-SN Cream: सर्फ़ज-एसएन क्रीम एक कॉम्बिनेशन मेडिसिन है जिसका उपयोग अलग-अलग तरह के स्किन इन्फेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है l यह…
रिलेंट कोल्ड सिरप(Relent Cold Syrup in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Relent Cold Syrup: रिलेंट कोल्ड सिरप एक कांबिनेशन मेडिसिन है जिसका इस्तमाल सामान्य सर्दी के इलाज में किया जाता है l यह एलर्जी के…
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
क्या एसेमिज प्लस टैबलेट लेने के दौरान मैं ड्राइविंग कर सकता हूं?
एसेमिज प्लस टैबलेट लेने के दौरान आपको चक्कर या फिर नींद ज्यादा आने की समस्या हो सकती है l अगर आप भी इन साइड इफेक्ट का अनुभव कर रहे हैं तो फिर गाड़ी चलाने से बचें I
क्या एसेमिज प्लस टैबलेट का इस्तेमाल बच्चों द्वारा किया जा सकता है ?
नहीं, इस दवा का उपयोग बाल रोग विशेषज्ञ की सलाह के बिना बच्चों के लिए नहीं किया जाना चाहिए l
क्या एसेमिज प्लस टैबलेट के उपयोग के दौरान मैं शराब पी सकता हूं?
आपको एसिमिज प्लस टैबलेट के साथ शराब का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके लिवर को नुकसान पहुंच सकता है I
क्या एसेमिज प्लस टैबलेटकी लत पड़ सकती है ?
नहीं, एसिमिज प्लस लत या आदत बनाने वाली टैबलेट नहीं है I
एसेमिज प्लस टैबलेट का असर होने में कितना समय लगता है?
एसेमिज प्लस टैबलेट खाने के बाद 10 – 30 मिनट में आपको दर्द और ऐंठन से राहत मिलती है और आप बेहतर महसूस करते हैं l
एसेमिज प्लस टैबलेट का असर कितने समय तक रहता है?
इस दवा का असर कितने समय तक रहता है?