पुरानी सीडी का इस तरह करें इस्तेमाल, घर की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद: Reuse of CD-DVD
Reuse of CD-DVD

Reuse of CD-DVD: सीडी, डीवीडी का नाम सुनकर पुराने दिनों की याद आ जाती हैं। बड़े भाई की शादी हो, या फिर फिल्म देखनी हो या होली, दिवाली जैसे पर्व, जन्मदिन की पार्टी पर बजने वाले गाने हो। हर छोटे बड़े अवसर पर सीडी डीवीडी की आवश्यकता पड़ती थी। नई फिल्म आने के बाद उसकी डीवीडी मार्केट में आने का इंतजार होता था और परिवार के साथ, एक साथ बैठकर फिल्म देखी जाती है।

खैर, अब वक्त बदल चुका है। तकनीकी दौर में अब नोकिया 1100 की तरह ही सीडी डीवीडी बीते जमाने की बात हो चुकी है। अब इसकी जगह स्मार्ट टीवी, सेटअप बॉक्स, पेन ड्राइव आदि ने ले ली है। यहीं कारण है कि अब अलमारी में रखी सैकड़ों पुरानी सीडी व डीवीडी को यूजलेस समझकर फेंक देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पुरानी सीडी, डीवीडी आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है? इनको फेंकने की जगह आप इनका कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं? आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जिसके बाद आप पुरानी सीडी, डीवीडी को फेंकने की बजाय घर सजावट में काम में लेंगे।

घर पर बनाएं एक्सेसरीज

Reuse of CD-DVD
Reuse of CD-DVD for Decor

पुरानी सीडी, डीवीडी की मदद से आप बहुत कुछ बना सकते हैं। सीडी, डीवीडी कई रंग में रहती हैं। इसलिए दो तीन सीडी को मिलाकर आप उसे दिल, चांद या फिर झूमर का रूप दे सकते हैं और फिर इनको घर के किसी कोने में टांग सकते हैं। यह अपने आप में होम मेड एक्सेसरीज हो जाएगी। इसी तरह आप सीडी की मदद से ईयररिंग स्टैंड तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप ड्रिल मशीन से सीडी में छेद कर लें और एक स्टैंड लेकर उस पर लटका दें। यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लगेगा। इस स्टैंड को आप पैन या दूसरा सामान भी रख सकते हैं।

होम डेकोर में काम आएगी सीडी

Reuse of CD-DVD
Reuse of CD-DVD for Home

पुरानी सीडी, डीवीडी को होम डेकोर में काफी रोचक तरीके से काम में लिया जा सकता है। सीडी को आप थोड़ा मोड करके उसे फूल का शेप दे सकते हैं। अगर आपके पास ढेर सारी सीडियां हैं तो आप सबको जोड़कर करटेन तैयार कर सकते हैं। या फिर बॉल में सीडी चिपकार उसे डिस्को बॉल बना सकते हैं, जिसे आप पार्टी आयोजन में काम में ले सकते हैं। सीडी की मदद से आप मोबाइल के लिए स्टैंड भी तैयार कर सकते हैं, या फिर एयर हॉकी टेबल तैयार कर सकते हैं।

पेंटिंग व वॉल डेकोरेशन

Reuse of CD DVD
पुरानी सीडी का इस तरह करें इस्तेमाल, घर की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद: Reuse of CD-DVD 5

अगर आप पेंटिंग का शौक रखते हैं तो आपके पुरानी सीडी बहुत काम आ सकती है। आप अपनी पेंटिंग में सीडी का उपयोग करके नई कलाकारी दिखा सकते हैं। अलग अलग रंगों की सीडी आपकी पेंटिंग में चार चांद लगा देगी। आप पुरानी सीडी को पेंटिंग के चारों ओर चिपका ग्लू से चिपका दें। यह देखने में काफी सुंदर लगेगी। इसी तरह घर की दीवारों को सजाने के लिए भी आप पुरानी सीडी का प्रयोग कर सकते हैं। रंग—बिरंगी सीडी को लगाकर आप दीवारों को नया लुक या डिजाइन दे सकते हैं। इसके अलावा आप घर के मुख्य द्वार को भी पुरानी सीडी से सजा सकते हैं। इससे आने वाले मेहमान भी आपके आइडया को काफी पसंद करेंगे।

यह भी पढ़ें: नेल पॉलिश की खाली बॉटल्स को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल: Reuse Tips