एक आम इंसान के सपनों की झलक दिखाएगी आलोलिका: KBC 15 Update
KBC 15 Update

KBC 15 Update: कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा गेम शो हैं जहां हॉट सीट पर जब एक प्रतियोगी बैठता है तो उसकी बुद्धि की तो परीक्षा होती है लेकिन इस सीट पर वो जैसे- जैसे प्रतियोगी पैसे जीतता जाता है उसके सपनों की कहानी भी उसकी जुबान पर आने लगती है। कोलकाता से आई आलोकिता भट्‌टाचार्यजी गुहा भी अपने साथ अपनी कुछ ऐसी ही कहानी लेकर आई थी। वो इस बात से भी एक्साइटेड थी कि वो पहली बार हवाई जहाज में बैठी थी। बेशक वो महज 12 लाख 50 हजार रुपए की प्राइज मनी ही अपने साथ ले जा पाई थीं लेकिन उन्होंनं जो बातें की थीं वो दिल को छू गईं।

Also read : फिर चमकेंगे किस्मत के तारे, केबीसी 15 का रजिस्‍ट्रेशन इस डेट से होगा शुरू: KBC 15 

जय हो केबीसी

ऐसा नहीं है कि ओलोकिका ने अपनी गरीबी की कहानी सुनाकर किसी की आंखें नम कर दीं। लेकिन उन्होंने कुछ इस अंदाज से सुनाई कि हर कोई मुस्कुरता रह गया। वो शो में बार- बार बोल रही थीं कि जय हो केबीसी। कहने लगीं मैं केबीसी वालों का धन्यवाद। पहली बार फ्लाइट से मुंबई आई। यहां बार- बार सामान को चैक करने का झंझट नहीं था। हम लोग तो रेल से जाते हैं जहां नीचे बार- बार चैक करना होता है। वहीं होटल उसका तो पूछो ही मत वो तो इतना बड़ा था। मैं अपने पैसे े या अपने पति के पैसे से ऐसा करी ही नहीं सकती थी। मैं तो यहां आई मेरा तो हो गया।

YouTube video

मैं कॉन्फिडेंट थी

कहने लगी जब मैं होटल में रुकी थी। हर कोई पढ़ाई कर रहा था और मैं इधर-उधर घूम रही थी। मैं इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट थी कि मेरा नहीं हो गया। मैं तो यहां मस्ती- मजाक करने आई हूं। हालांकि आलोकिका 18 साल से ट्राई कर रही हूं। यह उनकी मां और उनकी ईचछा थी कि वो हॉट सीट पर बैठें। वो इतनी हंसी मजाक की बातें कर रहीं थीं कि क्या आप अपने आप ही हंसने लगती हैंं बैठे- बैठे? वो कहने लगी मैं हमेशा खुश रहती हूं हमेशा सोचती हूं कि मेरे साथ कुछ अच्छा क्या हुआ था?

फ्री में फिटनेस

आलोकिका ने शो में अपनी फिटनेस के बारे में भी बात की। कहने लगी मैं तीन टाइम चावल मछली और सब्जी खाती हूं। लेकिन फिट हूं फ्री में। लोग जिम में जाकर कितना पैसा बहाते हैं। उनकी बातों से बिग बी ऑडियंस यहां तक कि फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट में अपनी बारी का इंतजार कर रहे प्रतियोगी भी हंस रहे थे जो कि अमूमन बहुत टेंशन में नजर आते हैं।श्

एक सीख दे गई आलोलिका

हंसती- मुस्कुराती आलोलिका हम सभी को जिंदगी के बहुत से सबक दे गई। आलोलिका के जीवन में परेशानियां बेशक कम नहीं होंगी। लेकिन वो जिस तरह से उन्हें लेकर हंसी में उड़ा लेती हैं वो लाजवाब है। वो पूरे स्ट्रेस फ्री नजर आईं। सवालों के जवाब अच्छे से दिए। आखिर में वो जो मिला उससे बहुत खुश होकर गईं।