KBC 15 Update: कौन बनेगा करोड़पति ये शो टीवी पर लगभग पिछले तेईस सालों से आ रहा है। इस शो ने टीवी जगत के क्विज शोज को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचाया है। इसकी सबसे बड़ी वजह हैं अमिताभ बच्चन। उनका व्यक्तित्व, शो प्रस्तुत करने का अंदाज और इस शो में आम लोगों से एक आम इंसान की तरह बातचीत उन्हें सबसे जोड़ती है। साल दर साल इस शो लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। अब इस शो का 15वां सीजन आने वाला है। इस सीजन में हर सीजन की तरह अमिताभ बच्चन होंगे, प्रतिभागी भी होंगे मगर कुछ ऐसा भी होगा जो पहले कभी नहीं हुआ। शो के प्रोमों में अमिताभ ने इस बात का हिंट दिया है कि इस बार शो में कुछ बदलने वाला है। हर सीजन अपनी करिश्मा का जादू चला अमिताभ दर्शकों के दिलों में साल दर साल खास जगह बना ही लेते हैं। इस बार भले ही शो में बदलाव होने वाले हैं लेकिन अमिताभ तो वही सबके दिलों पर राज करने वाले रहेंगे।
KBC 15 Update: बदल रहा है बदल रहा है…… कविता पढ़कर अमिताभ ने दिया हिंट
केबीसी के अगले सीजन का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। वे शो में ज्ञान के साथ अमिताभ के अंदाज को देखने के लिए बेकरार रहते हैं। ऐसे में केबीसी 15 का प्रोमो देखने के बाद वे और भी उत्साहित हैं। प्रोमो में अमिताभ अपनी दमदार आवाज में अलग ही अंदाज में एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। इस कविता में वे बदलाव की बात कर रहे हैं। ‘बदल रहा है बदल रहा देखो सबकुछ बदल रहा, बडे ज्ञान से बड़े शान से देखो सबकुछ बदल रहा है…बदल रहा है देश बदल रहा है कौन बनेगा करोड़पति’। रोजमर्रा की जिंदगी में आ रहे बदलावों को कविता के जरिए दर्शाते हुए वे शो में बदलाव का हिंट देते नजर आ रहे हैं। इस शो में लोग अपने ज्ञान के जरिए किस्मत बदलने की कोशिश करने आते हैं। तो शो पहले से ही अपने जीवन में ज्ञान के जरिए कुछ भी हासिल कर सकने की उम्मीद दिखाता है। ऐसे में जीवन के एक और मूलमंत्र बदलाव को स्वीकारने की बात शो की लोकप्रियता बढ़ाने वाली है।
कब होगा शुरू
शो के प्रोमो के रिलीज होने के बाद हर कोई इसके ऑनएअर होने का इंतजार कर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार शो अगस्त में ऑनएअर हो सकता है। हालांकि मेकर्स ने अब तक इसके ऑन एअर होने से संबंधित कोई भी जानकारी शेअर नहीं की है। यही नहीं प्रोमो में बदलाव की बात तो अमिताभ बच्चन करते नजर आ रहे हैं। लेकिन मेकर्स ने अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि शो में क्या बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। भले ही शो में बदलाव की बात हो रही है लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि दर्शकों की मनोरंजन की कसौटी पर शो खरा ही उतरेगा।