Overview: KBC स्वतंत्रता दिवस महा उत्सव: एक सारांश
केबीसी के स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ देश की तीन जांबाज महिला अधिकारी होंगी। वे 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'नया भारत' की कहानी सुनाएंगी।
KBC 17 Update: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 17वां सीज़न इस बार एक खास स्वतंत्रता दिवस एपिसोड के साथ आ रहा है, जिसका शीर्षक है “स्वतंत्रता दिवस महा उत्सव”। यह एपिसोड “नया भारत, नई सोच” की थीम पर आधारित होगा और भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य को समर्पित होगा।
देश की तीन वीरांगनाएँ हॉट सीट पर
अमिताभ बच्चन अपने पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 17वें सीज़न के साथ वापसी कर रहे हैं। शो का आगाज 11 अगस्त से हो गया है, लेकिन 15 अगस्त को ‘स्वतंत्रता दिवस महा उत्सव’ के रूप में एक बेहद खास एपिसोड प्रसारित होने वाला है। इस स्पेशल एपिसोड में भारतीय सशस्त्र बलों की तीन महिला अधिकारी हॉट सीट पर मौजूद होंगी:
इंडियन नेवी: कमांडर प्रेरणा देवस्थली
इंडियन आर्मी: कर्नल सोफिया कुरैशी
इंडियन एयरफोर्स: विंग कमांडर व्योमिका सिंह
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘नया भारत, नई सोच’
एपिसोड के दौरान इन तीनों अधिकारियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बारे में बात की, जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग को लीड किया था। कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान की लगातार हरकतों का जवाब देना जरूरी था। उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन में किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुँचाया गया।
एपिसोड का मुख्य विषय ‘नया भारत, नई सोच’ है, जो भारत के दृढ़ और निर्णायक दृष्टिकोण को दर्शाता है। यह ऑपरेशन भारत द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादी शिविरों के खिलाफ की गई एक महत्वपूर्ण हवाई स्ट्राइक थी। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस मिशन की प्रेस ब्रीफिंग में अहम भूमिका निभाई थी और वे अमिताभ बच्चन के साथ अपने अनुभव साझा करेंगी।
देशभक्ति और बहादुरी को सलाम

“स्वतंत्रता दिवस महा उत्सव” एपिसोड भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और समर्पण को एक श्रद्धांजलि होगा। इन तीन महिला अधिकारियों की उपस्थिति विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सेना में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और नेतृत्व को दर्शाती है। एपिसोड का उद्देश्य उनकी सेवा और बलिदान की कहानियों के माध्यम से दर्शकों को प्रेरित करना है, जिससे राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना मजबूत होगी।
ज्ञान, सम्मान और गौरव का मिश्रण
ये तीनों महिला अधिकारी न सिर्फ अपनी कहानियों से दर्शकों को प्रेरित करेंगी, बल्कि ‘नया भारत’ की उस ‘नई सोच’ को भी सामने रखेंगी, जहां महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। यह एपिसोड ज्ञान, सम्मान और गौरव का एक शानदार मिश्रण होगा।
अमिताभ बच्चन ने किया स्पेशल स्वागत
प्रोमो में अमिताभ बच्चन इन अधिकारियों के सम्मान में हाथ जोड़कर उनका स्वागत करते हुए दिखाई देते हैं, जिससे इस एपिसोड का महत्व और भी बढ़ जाता है। यह एपिसोड न सिर्फ़ एक गेम शो होगा, बल्कि भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास, साहस और ‘नया भारत, नई सोच’ की भावना को भी सेलिब्रेट करेगा। यह विशेष एपिसोड देशभक्ति और महिला सशक्तिकरण का एक अनूठा संगम होगाl
