Overview: पहली बार महंगे रेस्टोरेंट में जाने पर खूब घबराए थे अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपने अंदाज में लौट आए हैं। बिग-बी एक बार फिर ले आए हैं 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन।
Amitabh First Restaurant Experience: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपने अंदाज में लौट आए हैं। बिग-बी एक बार फिर ले आए हैं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन। 12 अगस्त को शो के प्रीमियर एपिसोड के साथ ही बिग बी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस बार, उन्होंने सिर्फ सवाल-जवाब ही नहीं पूछे, बल्कि अपने जीवन के कुछ बेहद खास और अनमोल पल भी साझा किए, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया।
शो की शुरुआत में, अमिताभ बच्चन ने पहले सीजन को याद करते हुए बताया कि कैसे पूरी टीम घबराई हुई थी। उस दौर में, टीवी पर रियलिटी शो का मतलब था गाना और डांस, लेकिन KBC सिर्फ सवालों पर आधारित था। किसी को यकीन नहीं था कि यह शो चलेगा या नहीं, लेकिन आज यह भारतीय टेलीविजन के इतिहास का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
जब अमिताभ बच्चन भी थे एक आम आदमी
सीजन के पहले एपिसोड में, दिल्ली के प्रतियोगी विजय अपनी मां के साथ हॉट सीट पर आए। विजय ने बताया कि उनके पिता एक दिहाड़ी मजदूर थे और वह अपने माता-पिता को एक बेहतर जिंदगी देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि वह अपने माता-पिता को एक बड़ा घर दें, क्योंकि वे सालों से एक ही कमरे के फ्लैट में रह रहे हैं।
विजय की कहानी ने किया अमिताभ को इमोशनल
विजय की कहानी सुनकर, बिग बी ने उनसे पूछा कि क्या कोई ऐसा पल है, जब उन्हें लगा हो कि उन्होंने अपने माता-पिता को गौरवान्वित महसूस कराया हो। इस पर विजय ने भावुक होकर बताया कि 2024 में, अपनी शादी की सालगिरह पर, वह पहली बार अपने माता-पिता को एक अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर पर ले गए थे। उन्होंने अपने माता-पिता से कहा था कि वे मेन्यू में दाम न देखें और जो चाहें ऑर्डर करें। विजय की यह कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन खुद भी भावुक हो उठे और उन्होंने अपने जीवन का एक ऐसा ही अनमोल पल साझा किया।
मोती महल में किया था पहली कमाई का पहला डिनर
अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह विजय की भावना को पूरी तरह से समझते हैं। उन्होंने कहा, “ये जो शख्स आपके सामने बैठा है, उसका भी एक दिन ऐसा था जब उसने पहली बार रेस्टोरेंट में खाना खाया था।” उन्होंने याद किया कि यह उनके कॉलेज के दिनों के बाद की बात है, जब वह अपनी पहली कमाई से अपने माता-पिता को दिल्ली के मशहूर रेस्टोरेंट ‘मोती महल’ ले गए थे।
उन्होंने कहा, “मैं अपने जीवन में पहली बार वहां गया था, और वह भी कॉलेज खत्म होने के बाद। मैं अपने माता-पिता के साथ गया था और मैं आज भी उस पल को नहीं भूला हूं, जैसे आप अपने पल को नहीं भूले हैं।”
