सिर्फ पैसा ही नहीं कपड़ों का रंग भी बनाता है आपको अमीर, बस इन ट्रेंडी कलर्स को करें फॉलो: Trendy Color Fashion
Trendy Color Fashion Credit: Istock

Trendy Color Fashion: आपकी जेब और बैंक अकाउंट में कितना पैसा है इसका आपके लुक और पर्सनेलिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन यदि आपका ड्रेसिंग सेंस अच्‍छा है और कलर कॉम्‍बीनेशन ठीक है तो आप अमीर जरूर नजर आ सकते हैं। जी हां, पैसे से आप अमीर या रिच नहीं लगते बल्कि आपका ड्रेसिंग स्‍टाइल और लाइफस्‍टाइल आपको अमीर बनाता है। आपने नोटिस किया होगा कि अधिकांश सेलेब्रिटी व्‍हाइट, पेल और वेज कलर के कपड़े पहनते हैं। खासकर किसी अवॉर्ड फंक्‍शन या वेडिंग में। लाइट कलर के कपड़े आपको रिच फील कराते हैं साथ ही आपकी पर्सनेलिटी को निखारने में मदद करते हैं। ये कलर्स आपको थोड़ा क्‍लासी और मॉर्डन दिखने में मदद करते हैं जिससे आप अमीर लगते हैं। यदि आप भी सेलेब्रिटीज की तरह रिच लुक पाना चाहते हैं तो इन कलर्स के ड्रेसेस को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल कर सकते हैं।

Also read : पुरानी शॉल को इस तरीके से कर सकते हैं इस्तेमाल, कभी नहीं होगी वेस्ट : Reuse old shawl

व्‍हाइट कलर

Trendy Color Fashion
Trendy Color Fashion-White Color

माना जाता है कि व्‍हाइट कलर के कपड़े पहनने वाले व्‍यक्ति दिल और विचार दोनों से साफ और सुलझे हुए होते हैं। यही वजह है कि व्‍हाइट कलर आपको रिच और रॉयल लुक देता है। यदि आप भी सेलेब्रिटीज की तरह अमीर या रिच नजर आना चाहते हैं तो व्‍हाइट कलर की ड्रेस, ब्‍लेजर या फिर साड़ी का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन व्‍हाइट कलर पहनने के साथ ही आपको एक एलीगेंट लुक भी कैरी करना होगा।

पेल पिंक कलर

पेल पिंक कलर आजकल फैशन में इन है और सेलेब्रिटी द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। फैशन इवेंट के अलावा सेलेब्रिटी इस कलर का चुनाव अपनी वेडिंग ड्रेस के लिए भी कर रहे हैं। आपको याद होगा कि कियारा आडवानी से अपनी शादी में पेल पिंक कलर का हैवी वर्क लहंगा पहना था। ये कलर कॉफी सॉफ्ट होता है जो देखने में आंखों को सुकून देता है। साथ ही इस कलर में आपकी पर्सनेलिटी निखरी हुई लगती है। इसलिए यदि आप रिच लुक ट्राई करना चाहते हैं तो इस कलर का चुनाव कर सकते हैं। 

वेज कलर

रेखा से लेकर एश्‍वर्या राय तक, ये सब एक्‍ट्रेसेस वेज कलर की दिवानी हैं। अवॉर्ड फंक्‍शन हो या फैमिली गेटटुगेदर अधिकतर सेलेब्रिटीज वेज कलर की इंडियन और वेस्‍टर्न ड्रेसेस में नजर आती हैं। ये कलर न केवल आपके फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट करता है बल्कि आपको रिच लुक भी देता है। इस कलर का उपयोग गर्ल्‍स और ब्‍वॉयज दोनों कर सकते हैं। वेज कलर की साड़ी और सूट आपको एक्‍सपेन्सिव लुक दे सकते हैं।

रॉयल ब्‍लू

royal blue
royal blue

इस कलर के तो नाम से ही पता चलता है कि ये कितना रॉयल लुक दे सकता है। दीपिका हो या जान्‍हवी कपूर सभी ने इस कलर को अपना स्‍टाइल स्‍टेटमेंट बनाया हुआ है। गोल्‍डन और सिल्‍वर वर्क के साथ रॉयल ब्‍लू कलर और भी अधिक एक्‍सपेन्सिव लुक दे सकता है।

गोल्‍डन कलर

गोल्‍डन कलर हमेशा से ही सेलेब्रिटीज का फेवरेट कलर रहा है। गोल्‍डन कलर हर ओकेजन पर फबता है। गोल्‍डर कलर की साड़ी, कुर्ता और ड्रेसेस आप किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। गोल्‍डन कलर बेहद खूबसूरत और रिच कलर है जो आपको सेलेब्रिटी लुक दे सकता है।