लंबे समय से फैशन वर्ल्ड और बॉलीवुड का गहरा रिश्ता रहा है। हमेशा की तरह इस बार भी लैक्मे फैशन वीक में कई बड़े सितारों ने अपने शो स्टॉपर के तौर पर बॉलीवुड सेलेब्स को रैम्प पर उतारा था और इन सेलेब्स में हेमा मालिनी से लेकर जानह्वी कपूर तक कई सेलेब्स ने खुशी-खुशी शिरकत किया।
लेक्मे फैशन वीक की शुरूआत 22 अगस्त से हुई और ये फेस्टिवल 26 अगस्त तक चला। शो के दूसरे दिन डिज़ाइनर सुनिता शंकर के लिए रैम्प पर उतरी सुष्मिता सेन।
इसी दिन डिज़ाइनर के लिए जैनह्वी कपूर ने भी रैम्प पर डेब्यू किया और अपने लुक्स और कॉन्फिडेंस से सबका दिल जीत लिया।
कैपरेसे की प्रस्तुति में, डिज़ाइनर अर्पिता मेहता के लिए रैप पर उतरी करिश्मा कपूर जबकि इस शो में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी फेम नुसरत भरूचा भी बतौर शो स्टॉपर रैम्प पर उतरी थी।
करीना कपूर भी लैक्मे ऐब्सोल्यूट और मोनिशा जयसिंह की ओर से रैम्प पर उतरी।
करीना के अलावा मलाइका अरोड़ा खान, दिया मिर्ज़ा, कियारा आडवाणी, जैकलिन फर्नांनडिस समेत कई गेलैमरअस लेडीज़ रैंप पर उतरी थी।
