फिल्म धड़क से बॉलीवु़ड में डेब्यू कर चुकी श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जानह्वी कपूर इस साल  लैक्मे फैशन शो में डिज़ाइनर नचिकेत बर्वे के लिए रैम्प पर उतरी। इस मौके पर जानह्वी ने ब्लू और पिंक कलर का लहंगा पहन रखा था और रैम्प पर वो आकर्षक और कॉन्फिडेंट दिख रही थी। 
जानह्वी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज़ शेयर करते हुए लिखा कि रैंप पर चलना बहुत मज़ेदार था और मेरी ड्रेस मुझे बहुत आई। 
 



 
बता दें कि श्रीदेवी के जाने के बाद से ही जानह्वी और खुशी के प्रति पूरी फिल्म और फैशन इंडस्ट्री ने केयरिंग रवैया रखा है और उन्हें हर बड़े-छोटे स्टार की तरफ से गाइडेंस मिल रहा है। 
 



 
लैक्मे फैशन वीक से पहली बार रैम्प पर उतरी और शो स्टॉपर बनी जानह्वी को सपोर्ट करने खुशी और अंशुला भी पहुंचे थे। 
 
 
पहली बार रैम्प पर चलने के अपने अनुभव को फैन्स के साथ इस वीडियो पोस्ट से जानह्वी ने साझा किया-