जब से मलाइका के घर से अर्जुन को निकलते स्पॉट किया गया है, तभी से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप की खबरें जोर पकड़े हुए है। हालांकि मलाइका ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि अर्जुन उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन लोग उनकी दोस्ती को गलत नज़र से देख रहे हैं। लेकिन ऐसी भी चार्चाएं भी ऐसी रही हैं कि मलाइका से अर्जुन के इसी नज़दीकी की वजह से सलमान खान भी अर्जुन से नाराज़ थे और इस वजह से भी अर्जुन के साथ कई निर्माता काम करने में कतरा रहे हैं। 
 
 

#malaikaarorakhan #arjunkapoor and #jhanvikapoor for @kunalrawaldstress @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on



 
 
लेकिन लगता है कि अब तक अपनी दोस्ती को लोगों से छुपाए रहने वाले अर्जुन और मलाइका अब ढक छुपकर कुछ नहीं करना चाहते और शायद इसलिए दोनों ने लैक्मे फैशन वीक में डिज़ाइनर कुणाल रावल का शो न सिर्फ  साथ में अटेंड किया, बल्कि साथ में बैठे भी नज़र आए। हालांकि इस मौके पर अर्जुन के साथ उनकी हाफ सिस्टर जानह्वी कपूर और खुशी कपूर भी मौजूद थी। अर्जुन और मलाइका दोनों साथ में बहुत कंफर्टेबल और रिलैक्स्ड नज़र आ रहे थे और मलाइका भी जानह्वी और अर्जुन के गपशप का हिस्सा बन रही थी।