रिचा चड्ढा एक से एक बोल्ड सीन कर रही हैं, संवाद बोलती हैं और उनके फैशन सेंस की चर्चा तो चारों ओर है। हालांकि कुछ फैशन एक्सपर्ट मानते हैं कि रिचा भी विद्या बालन की तरह बोरिंग आउटफिट पहनती हैं और उन्हें फैशन की समझ नहीं है।
पर जनाब यदि रिचा चड्ढा के इन पांच ड्रेसिंग स्टाइल पर नजर डालेंगे तो यह भ्रम भी खत्म हो जाएगा कि उनका फैशन सेंस बी टाउन की बाकी एक्ट्रेस के मुकाबले कमजोर है।
स्टाइल नम्बर 01
अब जरा आप रिचा की इस ड्रेस को ही ले लीजिए। इन्होंने क्रॉप टॉप के साथ काले रंग की स्कर्ट के साथ उसी रंग का टॉप पहना हुआ है। यह एक दम यूनीक कॉम्बीनेशन है, क्योंकि एक्सर गर्ल्स अपोजेट कलर्स पहनना पसंद करती हैं। इसके साथ ही हॉफ नीले रंग की जैकेट का स्टाइल काफी सूट कर रहा है। इस ड्रेस को आप किसी भी मौसम में आसानी से कैरी कर सकती हैं।
स्टाइल नम्बर 02
जम्पसूट इन दिनों काफी डिमांड में हैं। ये पार्टी से लेकर सफर तक के लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट माना जाता है। रिचा की बार्डरोब में भी ऐसे कई जम्पसूट हैं। लेकिन उनमें सबसे खास है, ये डिजाइन। इस जम्पसूट में नारंगी और गुलाबी रंग से डिजाइन बनी है। इसके साथ हाई हील के लाल रंग की बेली के साथ डार्क लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन उनके लुक को खास बना रहा है। ये ड्रेस आपको फॉर्मल लुक देगी।
स्टाइल नम्बर 03
अभी मानसून है इसलिए आउफिट का चुनाव काफी सोच समझकर करना होता है, पर जब सर्दियां आती हैं तक फैशनेबल दिखना आसान हो जाता है। क्योंकि तब कैरी करने के लिए काफी सारे आॅप्शन होते हैं। लेकिन यदि इस मौसम में भी आप कुछ ऐसा तलाश रही हैं तो भारी भरकम न लगे तो रिचा के इस स्टाइल को कापी कीजिए। रिचा ने काले रंग के टॉप के साथ वूलन शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई है।साथ ही गुलाबी रंग का ओवरकोट काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस स्टाइल को ऑफिस के अलावा दोस्तों के साथ पार्टी में जाते हुए भी कैरी कर सकती हैं।
स्टाइल नम्बर 04
रिचा का ये स्टाइल न केवल ट्रेडिंग है बल्कि मौसम के अनुसार भी एकदम परफेक्ट है। रिचा ने काले रंग की स्कर्ट के साथ आर्मी ड्रेस के प्रिंट का क्रॉप टॉप पहना हुआ है। वहीं शोल्डर पर जैकेट का लुक काफी अट्रैक्टिव है. आप चाहें तो क्लब पार्टी में इस लुक को कापी कर सकती हैं।
स्टाइल नम्बर 05
अब सोच रही हैं कि दोस्त की बर्थ डे पार्टी में क्या पहनना सूट करेगा तो जरा रिचा की तस्वीरें गूगल कर लीजिए। क्योंकि वे अक्सर पार्टीज में जाती हैं और उनके आउटिफ ऐसे होते हैं जो ट्रेडिंली होने के साथ ही कम्फर्ट भी लगते हैं। उदाहरण के तौर पर रिचा का यह लुक देखिए। इसमें रिचा ने वनपीस स्टाइल में ड्रेस पहनी हुई है जो कोट का लुक दे रही हैं। साथ ही हाई हील की बेली उनकी ड्रेस पर काफी सूट कर रही है।
ये भी पढ़ें-
फैशन दिवा सोनम कपूर का नया अल्टीमेट डैनिम पेंट साड़ी लुक
अपनाएं सेलेब्स के इंडियन लुक्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
