The Traitors reality show
The Traitors reality show

Overview: The Traitors शो को लेकर जैस्मिन भसीन का बयान

‘The Traitors’ शो को लेकर जैस्मिन भसीन ने कहा कि यह मानसिक रूप से बेहद थकाने वाला अनुभव था और इसने उनके दिमागी हालात पर असर डाला।

Jasmine on The Traitors: टेलीविजन और वेब वर्ल्ड की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपने कॉन्फिडेंस और मासूमियत से लाखों दिलों पर राज करती हैं। इन दिनों वह करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो द ट्रेटर्स (The Traitors) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आने वाले इस बहुचर्चित रियलिटी शो को 12 जून को शुरू किया गया था, जिसमें जैस्मिन भसीन भी एक कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दे रही हैं। इस शो से पहले ही 4 कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं, जिनमें राज कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, साहिल सलाथिया और करण कुंद्रा शामिल थे। जैस्मिन भसीन ने हाल ही में शो को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा किया है।

जैस्मिन भसीन ने द ट्रेटर्स रियलिटी शो को बेहद चुनौती पूर्ण वाला शो बताया। एक पोर्टल स्क्रीन के इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने बताया कि यह शो मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत ही कठिन है। भले ही यह एक स्मार्ट कांसेप्ट है लेकिन उतना ही पेचीदा भी है। एक्ट्रेस ने शेयर किया कि इस रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा और यह मानसिक रूप से बेहद कठिन रहा। जैस्मिन ने कहा की शूटिंग के दौरान 12 दिन मेंटली तौर पर बड़े ही कठिन थे। यह शो भले ही आपकी पर्सनालिटी का अंदाज लगाना सीखाता है। वहीं मेरे पास लाइफ में लोगों की वह समझ नहीं है। 

उन्होंने बताया कि ‘ये शो ग्लैमर से भरपूर दिखाई देता है लेकिन उतना ही तनावपूर्ण है। हर समय किसी शख्स पर शक करना तो वही किसी के करीब होना और उस पर भरोसा ना कर पाना। यह सभी चीज मानसिक रूप से थका देने वाली रही’। 

जैस्मिन ने आगे बताया कि ‘इस रियलिटी शो ने उन्हें काफी कुछ सिखाया, लेकिन इसके साथ-साथ उनके मेंटल हेल्थ पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ा’। जैस्मिन ने कहा कि मुझे लगा मैं अपने आप को खो रही हूं’ और यह कहते-कहते वह इमोशनल हो गईं।

इसके बाद जैस्मिन भसीन ने अपनी प्रेजेंट कंडीशन और मन की स्थिति के बारे में शेयर करते हुए कहा कि ‘अभी मैं फंसी हुई फील कर रही हूं। क्योंकि मुझे अभी भी पता नहीं है कि मुझे आगे क्या करना है’। यह बात कहते हुए जैस्मिन कंफ्यूज लग रही थी। 

जैस्मिन ने आगे कहा कि ‘मैं ईमानदारी से बताऊं तो इस समय मेरा दिमाग बहुत अच्छा नहीं है और कई सालों में मेरे साथ पहली बार ऐसा हुआ है कf इतना समय बीत जाने के बाद भी मुझे पता नहीं कि मैं आगे क्या करने वाली हूं’। 

बता दें कि द ट्रेटर्स का प्रीमियर जब से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हुआ है, तब से जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फैंस से उन्हें पॉजिटिव फीडबैक मिल रही है। वह आगे चलकर भले ही यह शो जीत पाए या ना, लेकिन लोगों को वह काफी पसंद आ रही है। उनके साथ-साथ उर्फी जावेद, अंशुला कपूर, अपूर्व मुखीजा, मुकेश छाबड़ा, रफ्तार महीप कपूर जैसे अन्य द ट्रेटर्स कंटेस्टेंट भी रेस में खड़े हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...