Summary:कौन हैं Janvi Gaur? स्टैंडअप कॉमेडियन Harsh Gujral ने लगाए काले जादू के आरोप
स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल और जानवी गौर को लेकर। दरअसल, हर्ष गुजराल ने जानवी गौर पर 'काला जादू' करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिरकार जानवी कौन है?
Who is Janvi Gaur: रियलिटी शो ‘The Traitors‘ ने शुरू होते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया। इसकी विवादित कहानी, विज़ुअल्स और मशहूर हस्तियों की मौजूदगी ने इसे खूब चर्चा में ला दिया है। सिर्फ एक हफ्ते में ही ये शो अपने चौंकाने वाले एविक्शन और लगातार चल रहे ड्रामे की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है।लेकिन, शो के अंदर हुए कुछ खुलासों ने शो के बाहर भी हलचल मचा दी है। इन्हीं में से एक बड़ा मामला सामने आया है स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुर्जर और जानवी गौर को लेकर। दरअसल, हर्ष गुजराल ने जानवी गौर पर ‘काला जादू’ करने का आरोप लगाया है, जिससे न सिर्फ घर के कंटेस्टेंट्स बल्कि दर्शक भी हैरान रह गए। इस आरोप के बाद अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिरकार जानवी कौन है?
कौन हैं जानवी गौर?
जानवी गौर एक मशहूर टैरो कार्ड रीडर, ज्योतिषी और स्प्रिचुअल गुरु हैं। वो लोगों की एनर्जी को समझकर उन्हें भविष्य से जुड़ी सलाह देती हैं और सही रास्ता दिखाने की कोशिश करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 64 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वो रोज़ आध्यात्मिक जानकारी और सुझाव देती हैं। जानवी अपने काम के लिए जानी जाती हैं, लेकिन अब उन पर लगे आरोपों के बाद लोग हैरान हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
जानवी गौर पर हर्ष गुर्जराल का आरोप
शो में एक मौके पर हर्ष गुर्जराल ने मजाक में जानवी गौर के काम को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा कि जानवी शायद ‘काला जादू’ करती हैं। हालांकि ये बात हर्ष ने हंसी में कही थी, लेकिन जानवी को यह मजाक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। उन्हें यह बात अपमानजनक लगी, जिसके बाद उन्होंने खुद को बाकी कंटेस्टेंट्स से धीरे-धीरे अलग करना शुरू कर दिया और शो में थोड़ा अकेलापन महसूस करने लगीं।
उर्फी और अपूर्वा की लड़ाई
न सिर्फ जानवी और हर्ष की बल्कि शो के दो कंटेस्टेंट, इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा और उर्फी जावेद के बीच एक दौरान काफी तेज बहस हो गई थी। यह बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने कैमरे के बाहर भी एक-दूसरे से बहस की। अपूर्वा ने अपने व्लॉग में इस बात का जिक्र किया और कहा कि उर्फी ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक और अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके जवाब में उर्फी जावेद ने कहा, “तुम्हें पता है तुम किससे बात कर रही हो? मैं तुम्हारे स्तर से बहुत ऊपर हूं। तुम्हारी औकात नहीं है मुझसे बात करने की।” करण जौहर का नया शो हाल ही में शुरू हुआ है, जिसमें कई ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो अपने विवादित बयानों और हरकतों के लिए काफी मशहूर हैं। अब देखना ये होगा कि आगे शो में क्या-क्या होता है।
The Traitors के कंटेस्टेंट
The Traitors एक रियलिटी शो है, जिसका पहला एपिसोड 12 जून को Prime Video पर आया था। इसके नए एपिसोड हर गुरुवार रात 8 बजे आते हैं। इस शो में कई जाने-माने लोग हिस्सा ले रहे हैं, जैसे करण कुंद्रा, अंशुला कपूर, आशीष विद्यार्थी, एलनाज़ नोरोज़ी, हर्ष गुर्जराल, जन्नत जुबैर, जानवी गौर, अपूर्वा मुखीजा, जैस्मिन भसीन, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पुरव झा, रफ्तार, उर्फी जावेद, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे और सूफी मोटीवाला।
