Hiten-Gauri Love Story: गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी वो कपल हैं जो पहली बार जब कुंटुंब सीरियल में आए तो दर्शकों ने उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को बहुत पसंद किया था। यह ऊपर वाले का ईशारा ही था शायद कि सीरियल में दोनों को एक-दूसरे के करीब आने का मौका मिला और धीरे-धीरे उन दोनों को भी इस बात का अहसास हुआ कि उनकी यह रील लाइफ जोड़ी रियल लाइफ में भी कमाल कर देगी। साल 2004 में यह दोनों के विवाह के बंधन में बंध गए और दोनों की बॉन्डिंग और कैमिस्ट्री अलग ही नजर आती है। यह दोनों ही 8 साल बाद टेलीविजन की दुनिया में दोबारा लौटे हैं। सोनी सब पर आने वाले सीरियल पश्मीना में गौरी लीड एक्टर्स पश्मीना की मां के तौर पर नजर आ रही हैं वहीं हितेन को आप इस सीरियल में बिजनेस टायकून के तौर पर देख रहे हैं।
Also read : बहुत ही फिल्मी है रामचरण और उपासना की लव स्टोरी: Ram Charan and Upasana
ख्याल रखते हैं हितेन
सीरियल में गौरी एक सिंगल पेरेंट की भूमिका में हैं जो कि मूलत कश्मीरी हैं और एक बाहर वाले से उन्हें प्यार हो जाता है और यह बाहर वाला और कोई नहीं हितेन ही है। फिलहाल सीरियल की अब तक ही कहानी से पता चलता है कि हितेन गौरी को धोखा देकर उन्हें अकेली जिंदगी गुजारने के लिए छोड़कर चले जाते हैं। लेकिन अगर गौरी और हितेन की असल जिंदगी की बात करें तो दोनों की मोहब्बत में आज भी उतनी ही ताजगी है जो आज से 19 पहले थी। हितेन गौरी का इतना ख्याल रखते हैं कि गौरी के होमटाउन पुणे में जाकर दोनों ने बेहद निजी अंदाज में शादी की थी। 11 नवंबर 2009 को उन्होंने नेवान और नात्या के पेरेंट्स बनने का गौरव प्राप्त हुआ था।
पहली मुलाकात
इनकी पहली मुलाकात की बात करें तो दोनों एयरपोर्ट पर मिले थे। दोनों एडशूट के दौरान मिले फिर दोबारा कुटुंब के सैट पर मुलाकात हुई। इसके बाद क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में सपोर्टिंग भूमिका में साथ नजर आए। दो साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने थाईलैंड गए थे।
इज़हार ए मोहब्बत
यह दोनों अपनी शादी को जिस तरह से निभा रहे हैं वो बहुत तारीफ की बात है दोनें आए दिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीर भी साझा करते हैं। वहीं इन दोनों के लिप लॉक किस भी बहुत फेमस हैं। दोनों अक्सर इस तरह के पोज पब्लिकली देते नजर आते हैं। गौरी और हितेन दोनों ही टीवी का जाना-माना नाम हैं। गौरी दूरदर्शन पर आए एक सीरियल नूरजहां में नूरजहां की एक्टिंग कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में हितेन ने कहा था कि गौरी नूरजहां जितनी ही खूबसूरत हैं। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे गौरी लाइफ पार्टनर के तौर पर मिली हैं।
4 साल के ब्रेक के बाद शानदार कमबैक
बहुत कम लोगों को पता है कि गौरी से पहले भी हितेन की एक पत्नी थी लेकिन जब वह गौरी के साथ रिलेशन में आए थे उस समय वह तलाकशुदा थे। हालांकि गौरी सिंगल थीं। लेकिन दोनों के रिलेशन और लव बॉन्ड में यह बात कभी आढ़े नहीं आई। दोनों अपनी निजी जिंदगी में एक-दूसरे को प्रायरिटी पर रखते हैं। बच्चे होने के बाद हालांकि गौरी ने काम से 4 साल का ब्रेक लिया था। और उसके बाद उनका कमबैक शानदार रहा।
