'झलक दिखला जा' में हिना खान लेंगी हिस्सा, उनके फैंस को नजर आएगा उनका डांसिंग टैलेंट?: Hina in Jhalak Dikhhla Jaa 11
Hina in Jhalak Dikhhla Jaa 11

Hina in Jhalak Dikhhla Jaa 11: हिना खान की बात करें तो स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का निभाकर वह घर-घर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही थीं। उनकी वो भोली- भाली सी छवि टीवी सीरीयल्स को पसंद करने वाले लोगों के दिल में आज भी मौजूद है। हालांकि अपनी इस छवि से बाहर आने के लिए उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था। इन दोनों ही शोज में अक्षरा से परे अपना एक ग्लैमरस और दबंग अंदाज वो दिखाने में कामयाब भी रहीं। वो कांस के रेड कारपेट पर भी चल चुकी हैं और पंजाबी सिनेमा में भी उन्होंने अपना डेब्यू किया है। लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में खबर है कि वो डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 में हिस्सा लेने वाली हैं।

उनकी सिंगिंग टैलेंट के तो सभी हैं दीवाने

हिना एक वर्सेटाइटल एक्टर हैं लेकिन वो सिंगर भी बहुत अच्छी हैं। बहुत से शोज में लोग उनसे वो भजन गाने की डिमांड करते हैं जिसे उन्होंने यह रिश्ता क्या कहलाता हैं में गाया था। इसके बोल कुछ यों थे- ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दे न। अब देखना यह है कि क्या सोनी टीवी पर आने वाले शो में वो अपना डांसिंग टैलेंट किस तरह दिखाती हैं। हालांकि हिना खान की ओर से अभी तक इसकी कोई औपचारिक स्वीकृति सामने नहीं आई है। इससे पहले भी उन्हें नच बलिए और झलक के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उस समय उन्होंने मना कर दिया था।

और भी सेलब्रेटीज के हैं चर्चे

हिना के साथ और भी सेलिब्रेटीज का नाम चल रहा है इसमें सुंबुल तौकीर, शोएब इब्राहीम, उर्वशी ढोलकिया, सुरभि चांदना सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी के नाम भी शामिल है। हालांकि इन सभी में शोएब एक मात्र कैंडीडेट हैं जिन्होंने अपने व्लॉग में इस शो में आने का हिंट दिया है। उन्होंने कहा कि मैं एक अच्छे प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने वाला हूं। हालांकि अभी मैं उसके बारे में खुलासा आप लोगों के साथ नहीं कर सकता। अब देखते हैं इस बार का झलक का यह शो इन स्टार्स की वजह से कितना ग्लैमरस रहता है।