'झलक दिखला जा' में इंडियन आइडल की तरह होंगे एंकरिंग में एक्सपेरिमेंट: Jhalak Dikhhla Jaa 11 Anchor
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Anchor


Jhalak Dikhhla Jaa 11 Anchor: डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का अपना एक अलग चार्म है। इस बार शोएब इब्राहिम, हिना खान जैसी कई पार्टिसिपेंट्स हैं जिनकी वजह से आने वाले इस शो को लेकर बहुत बज बना हुआ है। पार्टिसिपेंट्स को लकर तो एक्साइटमेंट है ही लेकिन इस शो को होस्ट कौन करेगा इस बारे में अटकलें काफी तेज हैं। ऐसे में इंडियन आइडल की तर्ज पर ही एंकरिंग के लेवल पर शो में बदलाव देखने की उम्मीद की जा रही है। ताजी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश इस शो को होस्ट करती नजर आएंगी। हालांकि तेजस्वी या चैनल की ओर से फिलहाल कोई औपचारिक स्वीकृति सामने नहीं आई है।

अपनी पर्सनेलिटी को एक्सप्लोर किया तेजस्वी ने

एक्टर के तौर पर तेजस्वी ने अपने आप को टीवी सीरियल की दुनिया में स्थापित तो किया लेकिन उन्हें सबसे अधिक पॉपुलैरिटी रियलिटी शो बिग बॉस से मिली। उन्होंने शो में एक बेहतरीन गेम खेला था और 15 वें सीजन की विजेता बनी। अब देखना यह है कि वो शो में एक एंकर के तौर पर खुद को कैसे एक्सप्लोर कर पाती हैं। वैसे पिछले साल मनीष पॉल ने शो की एंकरिंग की थी। ऐसे में अगर तेजस्वी आती है तो कहीं न कहीं उनका मुकाबला मनीष से होगा। वहीं सुपर डांसर में मामाजी के रूप में नजर आने वाले परितोष त्रिपाठी भी झलक दिखला जा 11 के होस्ट के रूप में तेजस्वी के साथ शामिल होंगे। अब देखते हैं कि बिग बॉस में अपने हेयर सटाइल की वजह से चर्चा में आईं तेजस्वी एंकरिंग में खुद को किस तरह से एक्सप्लोर करती नजर आती हैं।

शायद कुछ नया

अगर हम इस बार शो को देखें तो मेकर्स प्रतियोगी के साथ एंकर को लेकर भी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। इंडियन आइडल को देख लें, शो में कई साल बाद हुसैन की वापसी हुई है। शो में उनकी एंट्री को लेकर भी सस्पेंस था जिसे काफी पसंद किया गया था। वहीं तेजस्वी की बात करें तो उनकी अपनी फैन फॉलोइंग है। फिलहाल शो में उनकी पेमेंट को लेकर कुछ बातें अटकी हैं। लेकिन अगर तेजस्वी आती हैं तो झलक में उन्हें देखने का अपना एक चार्म रहने वाला है। इसके अलावा शो में जज के तौर पर फराह खान के भी आने की उम्मीद है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसका हिंट दिया है।