Social media erupts over Deepika-Ranbir’s photo, fans drop hilarious reactions

Summary: दीपिका और रणबीर का एयरपोर्ट मोमेंट वायरल, फैंस के कमेंट्स ने खींचा सबका ध्यान

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्स-कपल दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर जब भी साथ नज़र आते हैं, फैन्स की एक्साइटमेंट दोगुनी हो जाती है। हाल ही में दोनों एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से मिलते हुए दिखे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।

Ranbir and Deepika at Airport: जब फैन्स अपने फेवरेट कपल को देखते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही कुछ रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ भी हुआ। दरअसल, हाल ही में दीपिका और रणबीर को मुंबई एयरपोर्ट पर गले मिलते हुए साथ देखा गया। लंबे समय बाद दोनों को एक साथ देखकर फैन्स के चेहरे खिल उठे। उनकी सुपरहिट फिल्म “ये जवानी है दीवानी” के बाद से ही दर्शक इस ऑनस्क्रीन जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं। अब दोनों की ताज़ा तस्वीरें सामने आने के बाद फैन्स आलिया को लेकर भी कमेंट्स कर रहे हैं। आइए जानते हैं, आखिर फैंस का क्या कहना है।

Deepika and Ranbir’s airport moment goes viral, fans flood social media with comments
Ranbir Kapoor Deepika Padukone airport hug

सोशल मीडिया पर जैसे ही रणवीर और दीपिका की साथ वाली तस्वीर पब्लिश हुई, वैसे ही फैन्स ने अलग-अलग रिएक्शन देने शुरू कर दिए।  कुछ फैन्स ने कहा कि अगर दीपिका और रणबीर फिर से किसी फिल्म में साथ आते हैं तो यह शानदार खबर होगी। किसी ने मज़ाक में लिखा, “आलिया, ये सब मैं तो ना सहती।” वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दोनों अब अपनी ज़िंदगी में पति-पत्नी और परिवार के साथ आगे बढ़ चुके हैं। कुछ यूज़र्स ने यहां तक अंदाज़ा लगा लिया कि शायद “ये जवानी है दीवानी 2” की तैयारी हो रही है।

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक समय पर रियल लाइफ कपल रहे हैं। दोनों की मुलाकात साल 2008 की फिल्म बचना ए हसीनों के सेट पर हुई थी और वहीं से इनका रिश्ता शुरू हुआ। उस दौर में उनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में गिनी जाती थी। हालांकि कुछ साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को रिश्ते से ऊपर रखा। ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने ये जवानी है दीवानी और तमाशा जैसी हिट फिल्में साथ कीं और हमेशा एक-दूसरे के लिए सम्मान बनाए रखा। आज दोनों अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं दीपिका रणवीर सिंह की पत्नी हैं, जबकि रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी की है और दोनों एक बच्ची के माता-पिता हैं।

दीपिका फिलहाल शाहरुख खान की फिल्म “किंग” की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी दिखाई देंगे। इसके अलावा दीपिका एटली की एक्शन फिल्म AA22xA6 में नज़र आएंगी, जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन होंगे।

रणबीर कपूर भी बड़े प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं। वह लव एंड वॉर में काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल होंगे। इसके अलावा नितेश तिवारी की रामायण में वह भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में यश रावण और साईं पल्लवी सीता का रोल निभा रही हैं। रणबीर एनिमल के सीक्वल में भी दिखाई देंगे, जो उनकी 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का अगला पार्ट होगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...