Summary: अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष की सगाई, एफिल टावर बना गवाह
अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू शिरीष ने गर्लफ्रेंड नयनिका संग एफिल टावर के सामने सगाई का ऐलान किया। उन्होंने यह खुशखबरी अपने ग्रैंड फादर अल्लू रामलिंगैया की जयंती पर साझा कर फैन्स को इमोशनल कर दिया।
Allu Sirish Engagement: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के छोटे भाई और तेलुगु फिल्मों के एक्टर अल्लू शिरीष ने आखिरकार अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई करने का ऐलान कर दिया है। इस खास खबर को उन्होंने अपने परिवार और फैंस के साथ बेहद इमोशनल अंदाज़ में शेयर किया।
एफिल टावर के सामने थामा अपनी हमसफ़र का हाथ
अल्लू शिरीष ने पेरिस के खूबसूरत एफिल टावर के सामने अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका के साथ एक प्यारी ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे खड़े हैं, और पीछे से एफिल टावर का नज़ारा तस्वीर को और भी रोमांटिक बना देता है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज ये फोटो आप सभी के साथ शेयर करना ज़रूरी लगा।” इस तस्वीर के साथ ही बताया कि वे 31 अक्टूबर 2025 को ऑफिशियल रूप से सगाई करने जा रहे हैं।
ग्रैंड फादर की बर्थ एनिवर्सरी पर सुनाई खुशखबरी
अल्लू शिरीष ने अपनी सगाई की घोषणा भी एक बेहद खास दिन पर की, उनके ग्रैंड फादर, प्रसिद्ध कॉमेडियन और एक्टर अल्लू रामलिंगैया की बर्थ एनिवर्सरी (1 अक्टूबर) पर। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज मेरे ग्रैंड फादर रामलिंगैया गारू के जन्मदिन पर, मैं अपने दिल की एक खास बात आप सभी से साझा कर रहा हूँ, मेरी और नयनिका की सगाई। यह दिन मेरे लिए बेहद भावुक है।”
दादी को किया याद
सगाई की घोषणा के साथ ही अल्लू शिरीष ने अपनी दिवंगत दादी अल्लू कनकरत्नम को भी याद किया, जिनका कुछ महीनों पहले 94 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने लिखा, “मेरी दादी हमेशा चाहती थीं कि वो मेरी शादी देखें। भले ही आज वो हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि वो ऊपर से हमें आशीर्वाद दे रही हैं।”
परिवार ने जताई खुशी
अल्लू शिरीष ने बताया कि उनके परिवारों ने इस रिश्ते को बेहद खुशी से स्वीकार किया है। उन्होंने लिखा, “हमारे लिए यह बहुत मायने रखता है कि हमारे परिवारों ने हमारे प्यार को पूरे दिल से अपनाया है। अब यह सफर हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत अध्याय बनने जा रहा है।” अल्लू फैमिली हमेशा से साउथ इंडस्ट्री की सबसे प्रसिद्ध फैमिलीज़ में से एक रही है।
वर्कफ्रंट पर क्या कर रहे हैं अल्लू शिरीष?
अगर उनके करियर की बात करें, तो अल्लू शिरीष को आखिरी बार 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म “Buddy” में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ गायत्री भारद्वाज, प्रिशा राजेश सिंह और अजमल अमीर भी नज़र आए थे। यह फिल्म तमिल मूवी “Teddy” का एडेप्टेशन बताई गई थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। हालांकि, अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सगाई के बाद वो किसी बड़े प्रोजेक्ट के साथ वापसी करेंगे।
फैंस बोले: “रियल लाइफ रोमांस ऑन पीक”
अल्लू शिरीष की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैंस ने उन्हें और नयनिका को शुभकामनाएँ दीं और लिखा, “कितना प्यारा मोमेंट है”, “आपकी जोड़ी हमेशा यूं ही खुश रहे”, “एफिल टावर के सामने सगाई, सच में रॉयल मूमेंट”। कुछ फैंस ने तो उन्हें “Telugu Cinema’s Most Romantic Couple” तक कह दिया।
