Sonarika Bhadoria Wedding Looks: बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कई सिलेब्रिटीज के वेडिंग फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें हर किसी ने काफी यूनिक और खूबसूरत ब्राइडल लुक कैरी किया है। बात अपनी दमदार एक्टिंग और माता पार्वती के किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया की करें। तो, आज सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें ‘शकुंतला’ का टाइटल दे रहा है। हाल ही में “देवों के देव महादेव” की पार्वती यानी एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया ने अपने बॉयफ्रेंड विकास पराशर संग शादी रचाई है। सोनारिका का हर वेडिंग लुक फैंस को काफी पसंद आया है, आइए उनके यूनिक लुक्स के बारे में जानते हैं।
Also read : आलिया भट्ट के लेटेस्ट लुक्स देख फैंस बोले, वाह आलिया: Alia Bhatt Latest Looks
सोनारिका के खास और यूनिक वेडिंग लुक्स से आप भी ले सकती हैं, आउटफिट इंस्पिरेशन : Sonarika Bhadoria Wedding Looks
माता की चौकी के लिए खास लुक
व्यक्ति अपने जीवन के खास मौके पर ईश्वर को याद कर उनसे सफल होने की प्रार्थना करता और आशीष मांगता है। ठीक उसी तरह एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया ने भी शादी रचाने से पहले परिवार संग माता की चौकी का कार्यक्रम रखा था। माता की चौकी में सोनारिका ने काफी यूनिक और ट्रेडिशनल लुक कैरी किया। इस पूजा लुक में सोनारिका ने लॉन्ग हैवी अनारकली को हैवी नेक ज्वेलरी और मैचिंग इयरिंग्स के साथ स्टाइल किया है। आप भी शादी के पूजा जैसे इवेंट्स पर सोनारिका का ये हैवी ट्रेडिशनल लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
व्हाइट पर्ल संग मिनिमल हल्दी लुक
सोनारिका भदोरिया के शादी लुक्स में उनका हल्दी लुक काफी ज्यादा यूनिक है, जिसे फैंस द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सोनारिका ने अपनी हल्दी पर लाइट येलो इंडो वेस्टर्न साड़ी को कैरी किया है। लाइट वेट सिंपल साड़ी के साथ व्हाइट पर्ल स्लीव लेस डिजाइन ब्लाउज काफी खूबसूरत और यूनिक लुक दे रहा है। हल्दी लुक में सोनारिका की ड्रेस के साथ उनकी फ्लावर ज्वेलरी लुक में चार चांद लगा रही हैं। सोनारिका ने इस लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए खूबसूरत हेयरस्टाइल के साथ व्हाइट गजरा लगाया है। अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने वाली हैं, तो अपनी हल्दी में सोनारिका का ये लुक बड़ी ही आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।
मां के प्यार से सना मेंहदी का जोड़ा
जी हां, सोनारिका भदोरिया का मेहंदी लुक काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। क्योंकि ये खूबसूरत दिखने वाली ड्रेस असल में कोई महंगा डिजाइनर जोड़ा नही बल्कि बरसो पुराना उनकी मां की शादी का जोड़ा है। जिसे सोनारिका ने बड़ी ही खूबसूरती से मॉडिफाई कर अपनी मेहंदी के फंक्शन पर स्टाइल किया है। सोनारिका का ये लुक काफी हद तक पाकिस्तानी स्टाइल से इंस्पायर्ड है, जिसमें अभिनेत्री काफी खूबसूरत और स्टाइलिश दिख रही हैं। आप भी सोनारिका के इस यूनिक आइडिया को ध्यान में रखते हुए ड्रेस डिजाइन कर सकती हैं।
शादी के लिए सबसे खूबसूरत और यूनिक जोड़ा
बीते दिनों में सोनारिका भदोरिया का हर वेडिंग लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। हल्दी से मेहंदी तक सोनारिका का हर लुक अपने आप में काफी यूनिक था। उनके वेडिंग लुक की बात करें तो अभिनेत्री ने पिंक पेस्टल लहंगो के जमाने में सुर्ख लाल फिश कट ड्रेस को चुना है। इस खूबसूरत जोड़े ने उनकी खूबसूरती को बखूबी कॉम्प्लीमेंट किया और वे अपने खास दिन पर बेहद खूबसूरत नजर आई। सोनारिका ने रेड वेडिंग ड्रेस के साथ रॉयल डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल किया है। सोनारिका के वेडिंग लुक को सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
