Sonarika Ethnic Looks: टीवी धारावाहिक ‘देवों के देव महादेव’ में देवी पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया जितनी खूबसूरत हैं, उनकी ड्रेसिंग स्टाइल उतनी ही रॉयल है। सोनारिका भदोरिया का एथनिक वियर कलेक्शन शानदार है और सिर्फ फेस्टिव सीजन ही नहीं शादी, फंक्शन के लिए भी अगर आप कुछ गॉर्जियस, डिफरेंट, एलिगेंट आउटफिट लेने की सोच रही हैं तो इस एक्ट्रेस का स्टाइल आपके बड़े काम आ सकता है। तो चलिए बिना देर किए देखते हैं सोनारिका का एथनिक वियर कलेक्शन।
बांधनी अनारकली सूट
बांधनी वर्क की साड़ियां हों या फिर सूट, ये हमेशा बहुत ही शानदार लुक आपको देंगे। बांधनी न सिर्फ एवरग्रीन पैटर्न है, बल्कि फेस्टिव सीजन और धार्मिक कार्यों में इसे वियर करना शुभ भी माना जाता है। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन में आप सोनारिका का यह स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। आपको मार्केट में आसानी से इस टाइप का बांधनी फैब्रिक मिल जाएगा। आप इसे अपनी पसंद से सिलवा सकती हैं। इसी के साथ आपको ऑनलाइन भी इस तरह के अनारकली कुर्ते मिल जाएंगे।
ब्लैक शरारा है शानदार
फेस्टिव सीजन या फिर किसी शादी समारोह में कंफर्ट और एलिगेंस का कॉम्बिनेशन वियर करना चाहती हैं तो आप भी सोनारिका की तरह ब्लैक शरारा चुन सकती हैं। ब्लैक कलर के शरारा पर व्हाइट जाल एम्ब्रॉयडरी पूरे आउटफिट को हैवी फेस्टिव लुक दे रही है। नेक पर हुआ हैवी वर्क इसे शानदार लुक दे रहा है।
रेड कलर ऑल टाइम हिट
रेड जैसा ब्राइट कलर हर फेस्टिवल का उत्साह बढ़ा देता है। फेस्टिव आउटफिट्स की श्रृंखला में लाल रंग को जरूर शामिल करें। ऐसे में आप सोनारिका का यह सिंपल सूट कॉपी कर सकती हैं। रेड प्रिंटेड सूट के साथ एक्ट्रेस ने सिल्क का हैवी दुपट्टा लिया है। इन दोनों का कॉम्बिनेशन और हल्का सा मेकअप आपको फेस्टिवल में सोबर लुक देगा।
आउटफिट से दिखेगी रॉयलनेस
हर किसी की इच्छा होती है वह त्योहार या फिर फंक्शन में सबसे रॉयल दिखे। इसके लिए बहुत जरूरी है ऐसा आउटफिट जिससे लोगों की नजरें न हटे। अगर आप भी कुछ ऐसा ही तलाश रही हैं तो सोनारिका का यह फुल लेंथ अनारकली सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसपर किया गया हैवी कॉन्ट्रास्ट वर्क, स्लीव्स और दुपट्टे पर गोटे का काम इसे डिफरेंट बना रहा है। नेक पर किया गया कॉन्ट्रास्ट जरदोजी वर्क इसे रॉयलनेस दे रहा है। इस तरह के आउटफिट में आप काफी गॉर्जियस दिखेंगी।
ब्लैक सिल्क साड़ी है सही चॉइस
आमतौर पर महिलाएं सिल्क की साड़ी बहुत ही ट्रेडिशनल कलर्स में पहनना ही पसंद करती हैं, जैसे रेड, ग्रीन, ब्लू, गोल्डन, रानी आदि। लेकिन अगर आप कुछ डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो आप भी सोनारिका की तरह ब्लैक सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। एक तो ये थोड़ी अलग लगेगी। दूसरा यह कलर हर इंडियन स्किन टोन पर अच्छा लगता हैै। डार्क कलर होने के कारण इसका वर्क भी अच्छे से उभरता है। इसके साथ आप भी सोनारिका की तरह बन हेयर डू कर गजरा लगाएं। हैवी ज्वेलरी वियर करें और पाएं परफेक्ट लुक।
फूशिया पिंक शरारा
फूशिया पिंक कलर इन दिनों ट्रेंड में है। ऐसे में आप अपने कलेक्शन में इस रंग जरूर शामिल करें। कुछ एलिगेंट वियर करना पसंद करती हैं तो सोनारिका की तरह आप भी फूशिया पिंक कलर शरारा चुन सकती हैं। इसमें हो रहा एम्ब्रॉयडरी वर्क इसे ग्रेसफुल बना रहा है।
लॉन्ग स्कर्ट विद शर्ट
फेस्टिवल या फंक्शन में कुछ डिफरेंट वियर करने का मन है तो आप सोनारिका की तरह कुछ डिफरेंट पसंद कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने पिंक कलर शर्ट के साथ लॉन्ग डार्क पिंक स्कर्ट वियर किया है। इस ड्रेस को हैवी और ट्रेडिशनल लुक देने के लिए उन्होंने एम्ब्रॉयडरी बैल्ट भी लगाई है। यह बैल्ट इस ड्रेस का प्लस प्वॉइंट है।
