Anupama Serial Update: टेलीविजन के चर्चित अनुपमा में इन दिनों काफी सारे उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। लेकिन आज के एपिसोड में थोड़े पॉजिटिविटी नजर आएगी क्योंकि अनुपमा के काफी नुकसान के बाद सोनू सब कुछ कबूल कर लेगा और अनुज पर बंदूक भी तान देगा और यह सब कुछ कैमरा में कैद हो जाएगा इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी।
मालती देवी घोपेगी पीठ में छुरा
आज का एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालती देवी को अब अनुपम पसंद नहीं आ रही है और वह धीरे-धीरे उसके खिलाफ होती जा रही हैं। वह अनुपमा को अनुज के मोह में फंसाती जा रही है और आने वाले एपिसोड में यह बताया जाएगा की अनुपमा और अनुज, छोटी अनु के साथ वक्त बिता रहे हैं। यह देखकर मालती देवी सोचेगी कि यह मेरा बेटा नहीं रहा यह सिर्फ अनुपमा का पति है और हो सकता है कि यह सब देखकर वह कोई ना कोई चाल चले।
पाखी और मालती की चाल
अनुपमा को डिंपी के साथ देखा जा रहा है और वह धीरे-धीरे उसे नार्मल करने की कोशिश कर रही है और उसका श्रृंगार करवा रही है। वो डिंपी को झुमका पहनाकर बिंदी लगाती है और खूब प्यार करती है। यह सब देखकर पाखी का दिमाग खराब हो जाता है और वह अधिक से कहती है कि सभी को उसकी प्रेगनेंसी की चिंता है मेरी किसी को भी कुछ नहीं पड़ी है ना तुम्हें और ना ही मम्मी को। पाखी की बातें सुनकर अधिक तो चला जाएगा लेकिन वहां पर मालती देवी आ जाएगी। अब यह दोनों मिलकर कोई बहुत बुरा प्लान बना सकते हैं और यह भी हो सकता है कि यह डिंपी को परेशान करें।
