June OTT Release
June OTT Release

June OTT Release: बात वीकेंड की हो तो हर किसी को इंतजार रहता है नई ओटीटी रिलीज का। जैसे पहले वीकेंड प्‍लान में मूवी, आउटिंग या शापिंग की प्‍लानिंग होती थी।अब इसमें एक नया सेगमेंट जुड गया है वो है कि वीकेंड पर ओटीटी की वॉचलिस्‍ट प्‍लानिंग। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए हम आपके लिए हर हफ्ते ओटीटी रिलीज अपडेट देते हैं। जिससे आप पहले ही अपन वीकेंड प्‍लानिंग में अपने फेवरेट शो या मूवी को शामिल कर सकें। तो चलिए बताते हैं इस हफ्ते क्‍या नए एलिमेंट्स आपको ओटीटी पर मिलने वाले हैं।  

आश्रम 3

YouTube video
Aashram 3

दो सीजन की सफलता के बाद बाबा निराला आपके सामने फिर से आने वाले हैं। बाबा निराला और उनके इर्द गिर्द घूमती इस कहानी को लोगों ने खूब सराहा है। बॉबी देओल ने बाबा निराला के किरदार बड़ी ईमानदारी से निभाया है। प्रकाश झा जैसे दिग्‍गज निर्देशक ने इस सीरीज में अंधविश्‍वास के बढते कारोबार को बखूबी दिखया है। अब तक भगवान के नाम पर अपनी साख बढाने वाले बाबा निराला इस सीजन में खुद को भगवान जैसा समझते नजर आएंगे। सत्‍ता की भूख और पावर का लालच के चलते वे सारे नियम दरकिनार करते नजर आएंगे। मैक्‍स प्‍लेयर पर यह सीरीज 3 जून को रिलीज होने वाली है।

9 ऑवर्स

डिज्‍नी हॉटस्‍टार पर आने वाली यह सीरीज हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्‍नड और मराठी भाषाओं में रिलीज होगी। यह सीरीज जेल कैदियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक डकैती को अंजाम देने के लिए जेल तोड़कर बाहर आते हैं। इसके बाद उनके साथ क्‍या होता है, वे डकैती को अंजाम दे पाते हैं या पकड़े जाते हैं ये जानने के लिए इस वीकेंड डिज्‍नी हॉटस्‍टार पर आप इस सीरीज को देख सकते हैं। ये सीरीज 2 जून को रिलीज होगी।

YouTube video
9 Hours

आशिकाना

इस हफ्ते एक रोमांचक लव स्‍टोरी को भी आप अपनी वॉच लिस्‍ट में शामिल कर सकते हैं। इस शो में दो परिवारों की कहानी देखने को मिलेगी। दोनो ही परिवार किसी की आस‍मयिक मृत्‍यु से गुजरते हैं। इस घटना के इर्द गिर्द रहस्‍य बना हुआ है। जिससे मुख्‍य किरदार यश और चिक्‍की के जीवन में उथल पुथल चलती रहती है। सस्‍पेंस वाली इस प्रेम कहानी में मुख्‍य किरदार में ज़ैन इबाद खान और ख़ुशी दुबे नजर आने वाले हैं। यह सीरीज 6 जून को रिलीज होने वाली है।

YouTube video
Aashiqana

इस हफ्ते द एकन, जन गन मन और अशोका वनमालो अर्जुन कल्‍यानम साउथ की कुछ फिल्‍में रिलीज होगीं। वहीं फैंटास्‍टिक बीस्‍ट, द सीक्रेट्स ऑफ डम्‍बरडोर, द बॉर्गन सीजन 4, अम्‍ब्रैला अकैडमी सीजन 3 और द बॉयज सीजन 3 सीरीज भी रिलीज होंगी।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...

Leave a comment