Summary: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में बरखा बिष्ट भी आएंगी नजर
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की रीबूट सीरीज एक बार फिर छोटे पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार है। इस बार शो में बरखा बिष्ट की नई एंट्री ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। हालांकि उनके किरदार को लेकर अभी रहस्य बना हुआ है, लेकिन अफवाहें हैं कि वह मिहिर विरानी के लव ट्रैक से जुड़ी हो सकती हैं।
Barkha Bisht in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: फ़ेमस शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” की वापसी को लेकर चर्चा जोरों पर है। एक बार फिर तुलसी और मिहिर की जोड़ी छोटे पर्दे पर नजर आने वाली है और इस रोल में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय को फिर से देखने को दर्शक बेताब हैं। इस पॉपुलर सीरियल में एक नया चेहरा जुड़ गया है और वह चेहरा है एक्ट्रेस बरखा बिष्ट का। अब सवाल यह उठता है कि बरखा का किरदार क्या तुलसी की जिंदगी में नया तूफान लाएगा?
बरखा बिष्ट की हुई एंट्री
हाल ही में सामने आई खबरों के अनुसार, बरखा बिष्ट भी इस शो का हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने खुद इस बारे में कन्फर्म करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, “हां, मैं इस शो का हिस्सा हूं।” हालांकि उन्होंने अपने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। उनका कहना था, “मैं इस समय अपने किरदार के बारे में कुछ ज्यादा नहीं कह सकती हूं।” लेकिन सूत्रों की मानें तो बरखा का किरदार मिहिर विरानी यानी अमर उपाध्याय के प्रेम संबंधों से जुड़ा हो सकता है। ऐसे में दर्शकों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं, क्या यह किरदार तुलसी-मिहिर की जोड़ी में नई दरार डालेगा? क्या यह रीबूट कहानी पहले से ज्यादा नाटकीय होगी?
बरखा बिष्ट का टेलीविजन सफर
बरखा बिष्ट टेलीविजन की दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं। उन्होंने पहले भी ‘कसौटी ज़िंदगी की’, ‘तेनाली रामा’ और ‘शादी मुबारक’ जैसे कई पॉपुलर शोज़ में एक्टिंग करके अपनी एक खास जगह बनाई है। अपनी नमकीन खूबसूरती और एक्टिंग क्षमता के चलते उन्होंने टीवी के साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा। 2010 में उन्होंने रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म “राजनीति” से बॉलीवुड डेब्यू किया था। बरखा का टीवी और फिल्म दोनों में अनुभव इस शो को हिट कराने में मदद कर सकता है। उनके आने से इस रीबूट वर्जन में रोमांस, ट्विस्ट और ग्लैमर का नया तड़का लगने की पूरी संभावना है।
अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी की वापसी
इस शो की रीबूट की सबसे खास बात यह है कि इसके मूल कलाकार स्मृति ईरानी (तुलसी) और अमर उपाध्याय (मिहिर) एक बार फिर अपनी भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। दर्शकों को स्मृति और अमर की केमिस्ट्री को फिर से इन्जॉय करने का मौका मिलेगा। यह जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को भावनाओं की उस गहराई में ले जाएगी, जहां परिवार की अहमियत सबसे ऊपर होती है।
दर्शकों की उम्मीदें और उत्सुकता
बरखा बिष्ट की एंट्री ने दर्शकों की जिज्ञासा और भी बढ़ा दी है। हर कोई जानना चाहता है कि उनके किरदार की कहानी किस दिशा में जाएगी। क्या वह मिहिर की जिंदगी में नई शुरुआत बनकर आएंगी या कोई बड़ा तूफान? इस रीबूट को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह शो फिर से टीआरपी चार्ट में टॉप पर पहुंचेगा। पुराने दर्शक इसमें नॉस्टेल्जिया ढूंढेंगे, तो नई पीढ़ी को एक नई तरह की फैमिली ड्रामा सीरीज देखने को मिलेगी।
