Summary: भारतीय सिनेमा में ऐसा कभी नहीं हुआ...
संभवत: ऐसा पहली बार है कि 24 घंटे से भी कम अंतराल पर फिल्म दो प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है, इससे कई सवाल खड़े हुए हैं...
Film Direct to OTT 24 Hours: तमिल सिनेमा की थ्रिलर फिल्म ‘डीएनए’ ने जो किया, उसे देखकर पूरी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। अथर्वा मुरली और निमिशा ‘सजयन’ स्टारर इस फिल्म ने पहले तो तमिल में रिलीज होकर औसत कलेक्शन किए, लेकिन अब इसका गेमप्लान ऐसा है कि सब हैरान हैं। 18 जुलाई 2025 को यह फिल्म तेलुगु में ‘माय बेबी’ के नाम से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में थिएटर में रिलीज हो रही है, लेकिन ट्विस्ट यह है कि महज 24 घंटे बाद, 19 जुलाई को यह फिल्म ‘जिओ हॉटस्टार’ पर पांच भाषाओं में स्ट्रीम होने जा रही है।
तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में यह फिल्म 19 जुलाई से घर बैठे देखी जा सकेगी। यानी तेलुगु दर्शकों के पास दो ऑप्शन होंगे या तो 18 जुलाई को टिकट खरीदकर थिएटर में जाएं, या अगले ही दिन घर पर आराम से इसे देख लें। इस कदम ने तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतने कम गैप में ओटीटी रिलीज से दर्शकों के थिएटर जाने की संभावना कम हो जाती है, क्योंकि अगर अगले दिन ही घर पर देख सकते हैं तो कौन पैसे खर्च करेगा? इस वजह से ‘माय बेबी’ की थिएटर कमाई को झटका लग सकता है।
क्यों लिया गया यह रिस्क?
माना जा रहा है कि इस कदम से फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ज्यादा दर्शक मिल सकते हैं। ‘डीएनए’ की कहानी गंभीर है, कास्ट मजबूत है और परफॉर्मेंस भी दमदार हैं। ऐसे में मेकर्स को लगता है कि फिल्म डिजिटल पर ज्यादा कमाई कर सकती है। फिल्म का निर्माण जयंती अम्बेथकुमार और एस. अम्बेथकुमार ने ओलिम्पिया मूवीज के बैनर तले किया है और इसका निर्देशन नेल्सन वेंकटेशन ने किया है। फिल्म में अथर्वा मुरली और निमिशा सजयन के साथ मो. जीशान अयूब, बालाजी सक्ति वेल, रमेश तिलक, विजय चंद्रशेखर, चेतन, रितविका, सुब्रमण्यम शिवा और करुणाकरन जैसे एक्टर्स ने काम किया है। कंपोजर घिब्रान ने फिल्म का म्यूजिक दिया है।
थिएटर में इसलिए नहीं चली…
‘डीएनए’ 20 जून को तमिलनाडु में रिलीज हुई थी। फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली, कहानी और परफॉर्मेंस की तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह बड़ी हिट साबित नहीं हो पाई। इसके बावजूद, फिल्म को लेकर मेकर्स का विश्वास बरकरार है और उनका मानना है कि ओटीटी पर यह फिल्म ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी।
इंडस्ट्री के लिए नई बहस
यह मूव इंडस्ट्री में एक नई बहस भी खड़ी कर रहा है ,क्या थिएटर रिलीज और ओटीटी रिलीज में ज्यादा गैप देना जरूरी नहीं रहा? अब लोग सिनेमाघरों में जाने से पहले सोचेंगे कि क्या यह फिल्म कुछ घंटों में ही ओटीटी पर आने वाली है… और अगर हां, तो थिएटर जाने का खर्च क्यों करें?
कंटेंट है मजबूत
फिल्म की कहानी और प्रस्तुतिकरण ऐसा है कि सस्पेंस और थ्रिलर पसंद करने वालों को यह पसंद आएगी। अगर आप सिनेमा हॉल का मजा लेना चाहते हैं, तो ‘माय बेबी’ 18 जुलाई को थिएटर में देख सकते हैं, और अगर वीकेंड पर घर में पॉपकॉर्न के साथ देखना चाहते हैं, तो 19 जुलाई से जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
नई रणनीति का ट्रायल
इस कदम को इंडस्ट्री में ‘ओटीटी फर्स्ट’ स्ट्रैटजी का नया ट्रायल माना जा रहा है। अगर यह मूव सफल होता है, तो आगे और भी फिल्में थिएटर और ओटीटी के बीच कम गैप रख सकती हैं। यह दर्शकों के लिए फायदे का सौदा होगा, लेकिन सिनेमाघरों के लिए चिंता का विषय बन सकता है।फिलहाल, ‘डीएनए’ का यह 24 घंटे का थिएटर से ओटीटी मूव सभी की नजरों में है। देखना दिलचस्प होगा कि यह प्रयोग कामयाब होता है या नहीं।
