Fahadh Faasil
Fahadh Faasil

Summary: फहाद का फोन असल में तो उनके रॉयल टेस्ट को दिखाता है

फहाद का यह फोन टाइटेनियम से तैयार हुआ है और इसे कंपनी ने हाथों से बनावाया है, ऐसी ही चौंकाने वाली जानकारियां...

Fahadh Faasil Old Phone: आज के दौर में जब हर सेलेब्रिटी आईफोन प्रो मैक्स या फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन लेकर चलते हैं, मलयालम सिनेमा के शानदार अभिनेता फहाद फाजिल एक ऐसा फोन इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे देखकर टेक लवर्स भी हैरान रह जाएंगे। यह न तो स्मार्टफोन है, न ही टच स्क्रीन, बल्कि 17 साल पुराना एक बटन वाला फोन है, जिसकी शुरुआती कीमत करीब 5 लाख रुपए थी और आज भी इसकी कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है।

फहाद फाजिल के बारे में पहले से ही यह मशहूर है कि वह सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही नजर आते हैं और स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते। हाल ही में, जब फहाद ने डायरेक्टर अभिनव सुंदर की फिल्म ‘मॉलीवुड टाइम्स’ की पूजा में शिरकत की, तो पहली बार मीडिया ने उन्हें फोन पर बात करते हुए देखा। वीडियो सामने आते ही फैन्स की नजर उनके फोन पर गई, जो किसी पुराने नोकिया फोन जैसा दिख रहा था।

कॉन्टेंट क्रिएटर एफिन एम के अनुसार, फहाद जो फोन इस्तेमाल कर रहे हैं वह वर्टू एसेंट टीआई है, जो 2007 में अनाउंस और 2008 में लॉन्च हुआ था। यह फोन टाइटेनियम से बना है, इसमें सफायर क्रिस्टल स्क्रीन प्रोटेक्शन और हैंड-स्टिच्ड लेदर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, कुछ फैन्स का मानना है कि यह वर्टू एसेंट रेट्रो क्लासिक कीपेड फोन का ग्रे वेरिएंट हो सकता है, क्योंकि इसकी बैक डिजाइन और टेक्स्चर उससे मिलता-जुलता है।

इस फोन की लॉन्च कीमत 5.54 लाख रुपए थी। आज सेकेंड हैंड बाजार या वर्टू की वेबसाइट पर इसके मॉडल्स ₹10 लाख से लेकर ₹70 लाख तक बिकते हैं। वर्टू अपने फोन्स में हाई-क्वालिटी मटेरियल्स, सफायर ग्लास स्क्रीन और प्रीमियम लेदर का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा, इस फोन के साथ एक खास कंसीयर्ज सर्विस भी मिलती थी, जो इसे और खास बनाती है। वर्टू फोन्स का आईएमईआई वेरिफिकेशन वर्टू की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है, जिससे फोन की असलियत और उसकी वारंटी की स्थिति भी पता चल सकती है।

फहाद के को-एक्टर विनय फोर्ट ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि फहाद “एक सिंपल और बेसिक फोन” इस्तेमाल करते हैं। विनय ने कहा था कि फहाद टेक्नोलॉजी से ज्यादा जुड़े नहीं हैं और सोशल मीडिया का उपयोग भी नहीं करते। जब यह वीडियो सामने आया, तो यह देखना दिलचस्प था कि फहाद का ‘बेसिक फोन’ असल में एक लक्जरी पीस निकला।

इस फोन को हाथ से तैयार किया गया है। इसका डिजाइन और मजबूती इसे खास बनाते हैं। वर्टू के फोन्स दुनिया के सबसे प्रीमियम फोन माने जाते हैं, जिन्हें बिलियनेयर और हाई-प्रोफाइल लोग स्टेटस सिंबल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। तो फहाद फाजिल कायदे से एक बेहद महंगा फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। यह वाकई भीड़ से हटकर कुछ करने वाला मामला है। फहाद फाजिल का यह 17 साल पुराना, की-पैड वाला लक्जरी फोन उनकी सादी लेकिन रॉयल लाइफस्टाइल को दिखाता है।

फहाद ने 2024 में ‘आवेशम’, ‘वेट्टैयन’, ‘बोगनविला’ और ‘पुष्पा 2: द रूल’ जैसी हिट फिल्मों के साथ शानदार साल बिताया। अब वह 2025 में अपनी पहली फिल्म ‘मारीसान’ के साथ लौट रहे हैं, जिसमें उनके साथ वडिवेलु नजर आएंगे। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...