Bhagya Lakshami
Bhagya Lakshami

Bhagya Lakshami: जीटीवी के पॉपुलर शो भाग्‍यलक्ष्‍मी में इन दिनों भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है। रिषी और लक्ष्‍मी की शादी के बाद आयुष भी उसी राह पर चलता है। उसके शालू से शादी करने के बाद परिवार में हार को लेकर ड्रामा शुरू हो जाता है। घर में असली पोलिस के आने के बाद सभी हैरान हो जाते हैं। नील और अनुष्‍का के सामने आने के बाद आयुष की जान खतरे में पड जाती है। अनुष्‍का कुछ ऐसा करती है कि आयुष को गहरी चोट लग जाती है।

मलिष्‍का की चाल हुई बेकार

YouTube video

मलिष्‍का और उसकी मां पोलिस को घर में चोरी की खबर देती हैं। घर में पहले से ही नकली पोलिस मौजूद है। जो नील और अनुष्‍का के कहने पर आए हैं। असली पोलिस इंस्‍पेक्‍टर के आने के बाद नकली पोलिस का भांडा फूट जाता है। घर में हार की चोरी की जांच करते हुए नील और अनुष्‍का पकडे जाते हैं। अनुष्‍का के पास से चोरी हुआ हार मिलने के बाद लक्ष्‍मी पर लगाया चोरी का इल्‍जाम गलत साबित हो जाता है। मलिष्‍का की मां से रिषी कहता है कि आप से ये उम्‍मीद नहीं था। आप जानती हैं कि लक्ष्‍मी चोरी नहीं कर सकती। आपने फिर भी उस पर चोरी का इल्‍जाम लगाया। लक्ष्‍मी की बेगुनाही सबके सामने आने के बाद मलिष्‍का काफी परेशान हो जाती है। लक्ष्‍मी को रिषी की जिंदगी और घर से दूर करने का उसका प्‍लान फेल हो जाता है।

अनुष्‍का लेगी आयुष की जान

अनुष्‍का और नील के पकडे जाने के बाद भी वो हार नहीं मानती। अनुष्‍का चाकू लेकर शालू को बंधक बना लेती है। वो घर वालों को उसके साथ किए व्‍यवहार के लिए दोषी बताती है। वो कहती है कि वो शालू को नहीं छोडेगी। आयुष ने उसकी जगह शालू को नहीं चुन सकता। उसका साथ देने के लिए नील भी गन पॉइंट पर शालू को मारने की कोशिश करता है। अनुष्‍का शालू को मारने की कोशिश करती है।
वो उससे कहती है तुमने मेरा पति और घर छीना है। मैं तुम्‍हें जिंदा नहीं छोडूंगी। वो शालू को चाकू से मारने की कोशिश करती है। भी आयुष बीच में आ जाता है। आयुष को चाकू लग जाती है। खून से लथपथ आयुष अब भी शालू का साथ चाहता है। वो अनुष्‍का से कहता है कि वो उसका कभी था ही नहीं। वो शालू से ही प्‍यार करता था। शालू और आयुष अभी एक साथ हुए भी नहीं है कि आयुष की जान पर बन आई। क्‍या शालू का प्‍यार सही सलामत उसक मिल पाएगा।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...